दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख मांगे, 20 हजार लेती महिला पकड़ी गई

दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख मांगे, 20 हजार लेती महिला पकड़ी गई
X
व्यक्ति की सूझबूझ के चलते पुलिस ने आरोपित महिला को उसकी साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाओं पर धारा 384 के तहत सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

महिला द्वारा दुष्कर्म के मुकदमे का भय दिखाकर एक व्यक्ति से रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। व्यक्ति की सूझबूझ के चलते पुलिस ने आरोपित महिला को उसकी साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाओं पर धारा 384 के तहत सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

वारदात दिल्ली के निवासी रणधीर के साथ हुई थी। दरअसल, सोनीपत की निवासी एक शादीशुदा महिला ने रणधीर के बेटे व उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म व धमकी देने का आरोप लगाया था। उस संबंध में बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुआ था। रणधीर का कहना है कि बेटे पर केस दर्ज कराने वाली महिला उसे भी काफी समय से परेशान कर रही है। उसे केस में फंसाने का डर दिखाकर तीन लाख रुपये की डिमांड कर रही है। उसकी डिमांड से परेशान होकर रणधीर ने सेक्टर-6 थाने में शिकायत दी। इसके बाद आरोपित महिला को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।

व्यक्ति ने महिला से बात की कि वह अभी 20 हजार रुपये का ही इंतजाम कर पाया है। फिलहाल इतने की दे सकता है। तीन लाख रुपये मांगने वाली महिला 20 हजार रुपये पर ही राजी हो गई। उसने व्यक्ति को नाहरा-नाहरी रोड स्थित एक साड़ी की दुकान के बाहर बुलाया। कार में सवार महिला के साथ एक और महिला थी। व्यक्ति को उन्होंने गाड़ी में बुला लिया और रुपये ले लिए। मौका पाते ही पुलिस टीम ने आरोपित महिला और उसकी साथी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके कब्जे से रुपये भी बरामद कर लिए। दोनों के खिलाफ सेक्टर-6 थाने में वसूली करने की धारा के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Tags

Next Story