Sonipat : स्नैचिंग और बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Sonipat : स्नैचिंग और बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
X
आरोपित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में सरेआम बाइक पर सवार होकर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस (police) ने मामले में कारवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस ने लूट ,चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह (Gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में सरेआम बाइक सवार तीन युवक महिला (Female) का पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला ने बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रही थी। महिला के पर्स में नकदी व कागजात थे। महिला ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित समुंदर उर्फ छोटू निवासी राजलूगढ़ी, विजय उर्फ गंजा निवासी भदाना, नवीन खत्री उर्फ टोनी निवासी रूप नगर सोनीपत का है। तीनों आरोपित पहले भी कई लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस आरोपितों को कोर्ट में पेश करेगी।

शहर के सेक्टर-14 की रहने वाली सरिता ने 25 जुलाई को सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह दोपहर को बाजार में सामान की खरीददारी करने गई थी। बाजार से सामान खरीदकर जब वह वापस घर आ रही थी को सेक्टर-14 में अचानक बाइक सवार तीन युवक उसके पास आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवकों ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स छीनकर तीनों युवक फरार हो गए। सरिता ने पुलिस को बताया कि उसके पर्स में 8500 रुपये, उसका एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व मेडिकल कार्ड भी था। उसने शोर भी मचाया, लेकिन युवक भाग निकले। जिस पर उसने मामले से सिविल लाइन थाना पुलिस को अवगत कराया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कारवाही करते हुए तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से लूटी गई नकदी से 2900 रुपये बरामद किए है। पुलिस आज आरोपितों को कोर्ट में पेश करेगी।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बाजार से घर जा रही महिला के साथ हुई वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बाइक सवार बदमाश महिला से पर्स छीन ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है।

आरोपितों पर पहले भी है कई मामले दर्ज

सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया आरोपित पहले भी लूट चोरी सहित अन्य वारदातों में संलिप्त रहे हैं। आरोपितों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

पर्स छीनने का आरोप लगाया था

सेक्टर-14 में महिला ने बाइक सवार तीन युवकों पर उसका पर्स छीनने का आरोप लगाया था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कारवाही करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गभीरता से जांच की जा रही है। रिमांड पर लेकर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।

- रमेश कुमार, जांच अधिकारी, थाना सिविल लाइन सोनीपत

Tags

Next Story