यमुनानगर में स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें

यमुनानगर में स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें
X
जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-वन ने चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभी तक आरोपितों ने चेन स्नेचिंग की तीन वारदातें करना स्वीकार कर लिया है जबकि अन्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-वन ने चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पिछले काफी समय से जिले में चेन स्नेचिंग की वारदातें कर रहे थे। अभी तक आरोपितों ने चेन स्नेचिंग की तीन वारदातें करना स्वीकार कर लिया है जबकि अन्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-वन के प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के विश्वकर्मा चौक के नजदीक कुछ युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर भेजा। जांच टीम ने दबिश देकर आरोपितों को काबू कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों से चेन स्नेचिंग की वारदातों में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान पहचान विष्णु नगर निवासी पंकज ,ससौली माजरी निवासी प्रिंस व रवि के नाम से हुई। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।

Tags

Next Story