केनरा बैंक में घु़सकर तीन बदमाशों ने महिला कैशियर से 1.84 लाख रुपये लूटे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

केनरा बैंक में घु़सकर तीन बदमाशों ने महिला कैशियर से 1.84 लाख रुपये लूटे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
X
बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब तीन नकाबपोश बदमाशों ने केनरा बैंक में एंट्री की। जिसके बाद बदमाश सीधा कैशियर महिला के पास गए। वहां उन्होंने महिला को पिस्तौल के बल पर पूरा कैश देने को कहा

फरीदाबाद। सेक्टर-15 स्थित केनरा बैंक में तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियारों के बल पर 1.84 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए तीन लूटेरे केनरा बैंक की शाखा से लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी सेंट्रलए एसएचओ सेंट्रल सहित क्राइम ब्रांच-85, क्राइम ब्रांच-65, क्राइम ब्रांच-48, क्राइम ब्रांच-30 व क्राइम ब्रांच व सेन्ट्रल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब तीन नकाबपोश बदमाशों ने केनरा बैंक में एंट्री की। जिसके बाद बदमाश सीधा कैशियर महिला के पास गए। वहां उन्होंने महिला को पिस्तौल के बल पर पूरा कैश देने को कहा और पैसे लेकर बदमाश एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए फरार हो गए। ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसे पुलिस जांचने में जुटी हुई है।

क्या कहते हैं एसीपी

एसीपी क्राईम सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले हैं, पहचान शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story