Bahadurgarh में पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने लूट ली किसान की गाड़ी

Bahadurgarh में पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने लूट ली किसान की गाड़ी
X
शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने बताया कि वह मंगलवार को वह खेत (Farm) में पानी देने गया था। देर रात जब वह वापिस गाड़ी (car) में सवार होकर घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव खेड़का गुर्जर के पास पहुंचा तो सामने से तीन बदमाशों (Punks) ने गाड़ी रोक ली और पिस्तौल निकालकर उसे डराने लगे।

बहादुरगढ़।

बहादुरगढ़ स्थित गांव खेड़का गुर्जर के पास बीती रात तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर किसान की गाड़ी लूट ली और मौके से फरार हो गए। गांव कबलाना निवासी किसान सुुरेंद्र ने बताया कि वह मंगलवार को वह खेत में पानी देने गया था। देर रात जब वह वापिस गाड़ी में सवार होकर घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव खेड़का गुर्जर के पास पहुंचा तो सामने से तीन बदमाशों ने गाड़ी रोक ली और पिस्तौल निकालकर उसे डराने लगे।

पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, जिसके तुरंत बाद वह गाड़ी से बाहर आ गया। मौका देखकर तीनों बदमाश गाड़ी में सवार हो गए और गाड़ी के अंदर रखा मोबाइल भी रास्तें में फेंक गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित सुरेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इलाके में घेराबंदी की गई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

इस मामले के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर यह वारदात सुलझा ली जाएगी।


Tags

Next Story