यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाई

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 3 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 04321/04322, बरेली-भुज-बरेली (सप्ताह में 4 दिन) त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को दिनांक 1 से 28 (16 ट्रिप) तक एवं भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को 1 से 28 तक (16 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04311/04312, बरेली-भुज-बरेली (सप्ताह में 3 दिन) त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 2 से 27 फरवरी (12 ट्रिप) तक एवं भुज से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को 2 से 26 फरवरी (12 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से प्रतिदिन 1 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक एवं अजमेर से प्रतिदिन 2 फरवरी से 1 अप्रैल (59 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
लंबे समय बाद दो और ट्रेनें शुरू की गई
कोरोना के चलते बंद हुई रेल सेवाएं धीरे-धीरे शुरू हो रही है। गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 5 फरवरी से आगामी आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 10.55 बजे रवाना होकर 22.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 5 फरवरी आगामी आदेश तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 7.05 बजे रवाना होकर 18.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
वहीं 04734/04733, श्रीगंगानगर-रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस भी शुरू कर दी गई है। गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी आगामी आदेश तक श्रीगंगानगर से 1.45 बजे रवाना होकर 12.00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी आगामी आदेशों तक रेवाड़ी से 12.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS