बड़ी खबर : मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद के वायरल वीडियो मामले में तीन पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, जानें पूरा माजरा

फरीदाबाद। अदालत के आदेश अनुसार विचाराधीन आरोपी/कैदी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को इलाज के लिए जेल अथॉरिटी की सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान आरोपी/ कैदी के रूम में खाने के सामान के साथ-साथ बीयर के कैन की एक वीडियो, बीते कल की सायं को वायरल हुई थी।
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने तुरंत एसीपी क्राइम अनिल यादव को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी क्राइम अनिल यादव ने अपनी जांच में पाया कि हॉस्पिटल में ईलाज के लिए लाए गए विचाराधीन आरोपी/कैदी के रूम में पहुंचाए गए सामान की पुलिस कर्मियों ने जांच नहीं करके ड्यूटी में लापरवाही बरती है। ड्यूटी पर लापरवाही करने पर तीनों पुलिसकर्मियों ईएसआई संजीव, ईएचसी चंद्रप्रकाश और सिपाही मुकेश को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही निमका जेल अथॉरिटी एवं प्रबंधक मेट्रो हॉस्पिटल को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS