जींद : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरिभूमि न्यूज : जींद
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने डयूटी में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक (डीआई) समेत तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है।
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल बीती रात औचक निरीक्षण पर निकले थे। रात्रि जिला निरीक्षक हरिओम चैकिंग अधिकारी थे, जबकि इएएसआइ रामअवतार तथा राजपाल की डयूटी सदर थाना सफीदों की पीसीआर पर थी। जोकि तीनों कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए। जिस पर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने बताया कि तीनों कर्मचारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS