मृतक लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये हजम कर गए डाकपाल, पढ़ें पूरा मामला

मृतक लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये हजम कर गए डाकपाल, पढ़ें पूरा मामला
X
गोहाना में गांव माहरा स्थित डाक विभाग की शाखा के तीन डाकपाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग 6.83 लाख रुपये हड़प गए। डाकपालों ने मर चुके लोगों की पेंशन का गबन किया है। जांच में सामने आया है कि गबन का खेल लगभग 26 साल तक चला।

गोहाना: गोहाना में गांव माहरा स्थित डाक विभाग की शाखा के तीन डाकपाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग 6.83 लाख रुपये हड़प गए। डाकपालों ने मर चुके लोगों की पेंशन का गबन किया है। जांच में सामने आया है कि गबन का खेल लगभग 26 साल तक चला। विभाग के जिला अधीक्षक की शिकायत पर बरोदा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

डाक विभाग की गांव माहरा में शाखा है। इस शाखा के तीन डाकपाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये हजम कर गए। गांव माहरा के जलकरण शाखा में लंबे समय तक डाकपाल रहे। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का एक फरवरी 1994 से 28 अक्टूबर 1998 तक 3,77,700 रुपये का गबन किया। इसके बाद यहां गांव बरोदा के सोमबीर डाकपाल नियुक्त हुए। उन्होंने 15 सितंबर 2020 से 26 मार्च 2021 तक 1,19,550 रुपये का गबन किया। उसके बाद यहां पर गांव छिछड़ाना की नीति डाकपाल बनी।

उन्होंने छह मई 2020 से नौ सितंबर 2020 और 27 मार्च 2021 से 14 अगस्त 2022 तक 1,18,100 रुपये का गबन किया। विभाग के जिला अधिकारी कई माह पहले गांव माहरा की शाखा में निरीक्षण करने आए थे। तब स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ अधिकारी सांठ-गांठ कर मर चुके लोगों की पेंशन ले रहे हैं। अधिकारियों ने रिकाॅर्ड की जांच करवाई, तो गबन उजागर हुआ। इस सम्बंध में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story