कुरुक्षेत्र जिला जेल से तीन बंदी फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। जिला जेल से तीन बंदी फरार होने का मामला सामने आया है। बंदियों के फरार होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल डीएसपी शिवेंद्र पाल ने इस संदर्भ में सिटी थाना थानेसर में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी शिवेंद्र पाल ने बताया कि तीन आरोपी रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह, रजत कुमार पुत्र विजय कुमार व शबर अली पुत्र सलीम जेल से फरार हो गए है। 19 मार्च की रात्रि को जेल में चेकअप के दौरान पाया गया कि ब्लाक संख्या-3 में मतगणना में 3 अभियुक्त कम हैं। जांच करने पर पता चला कि तीनों आरोपियों के नाम रोहित पाल, रजत कुमार व शबर अली है।
जेल के प्रखंड प्रभारी ने चक्कर हवलदार को सूचना दी कि उसकी गिनती में तीन आरोपी कम हैं। चक्कर प्रभारी ने कम मतगणना के संबंध में ड्यूटी आफिसर व जेल उपाधीक्षक को अवगत कराया। जेल कर्मचारियों ने सभी प्रखंडों की तलाशी ली लेकिन तीनों नहीं मिले। इससे साफ हो गया कि तीनों आरोपी जेल की हिरासत से फरार हो गए हैं। डीएसपी जेल की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS