हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता : 16 लाख रुपये की नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 2000 किलोमीटर दूर से लाए थे

हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता : 16 लाख रुपये की नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 2000 किलोमीटर दूर से लाए थे
X
हांसी पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक वैरना गाड़ी से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की अंतराष्ट्रीय मार्केट में किमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

हांसी पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक वैरना गाड़ी से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की अंतराष्ट्रीय मार्केट में किमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन आरोपितों को भी काबू किया है। आरोपित उड़ीसा से सड़क मार्ग द्वारा नशे की खेप को हांसी लेकर लाए थे। पुलिस ने नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपितों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

हांसी एसपी नितिका गहलोत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जींद रोड पर स्थित गुडलक होटल से एक वेराना गाड़ी नशे की बड़ी खेप लेकर निकली है। यदि तुरंत नाकेबंदी कर गाड़ी की तलाशी ली जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर तुरंत गाड़ी को काबू कर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 101 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पाली गांव निवासी विकास, भाटला निवासी नसीब व बास गांव निवासी जसबीर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल दो आरोपित गोबिंद व दिनेश अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। एसपी ने बताया कि उड़ीसा के मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।

जिस होटल में नशे की खेप का स्टॉक किया गया था उस होटल को नसीब ने किराए पर लिया हुआ है। इस मामले में पुलिस होटल मालिक से भी पूछताछ कर रही है। होटल को किराए पर लेने के बाद से ही नसीब ने इसका नाम बदल लिया था और इस होटल को गुडलक नाम दिया गया था। परंतु पुलिस ने होटल से नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ इसे बैडलक साबित कर दिया। पकड़ी गई नशे की खेप में हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपित करीब 2000 किलोमीटर से नशे की इतनी बड़ी खेप को निजी वाहन के द्वारा हांसी तक लाने में कामयाब रहे। यहां बड़ा सवाल ये है कि आरोपित उड़ीसा से हांसी तक विभिन्न राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल देने में कामयाब रहे ये पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान है।

बड़े मुनाफे के लिए करते थे काम

पकड़े गए आरोपित उड़ीसा से करीब 10 हजार रुपये प्रतिकिलोग्राम के हिसार से गांजा ख्ररीद कर लाए थे। जिसे से यहां पर 5 व 10 किलोग्राम की पैकिंग करके सप्लाई करने का प्लान था। ये लो जिन लोगों को ये पैकिंग सप्लाई करते थे वे लोग इसे आगे 5 से 10 ग्राम की पुड़िया बनाकर मनमाने दामों पर बेचते हैं। इस मामले में पुलिस जब इन आरोपितों को पकड़ती है तो उनके पास कम मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होने के कारण वे कोर्ट से तुरंत जमानत पर रिहा हो जाते हैं। जबकि पुलिस जांच अधिकारी कोर्ट के चक्कर काटते रहते है।

Tags

Next Story