बड़ा हादसा : गुरुग्राम में गिरी तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

गुरुग्राम। गुरुग्राम में रविवार देर शाम तीन मंजिला इमारत गिर गई, मलबे में कई लाेगों के फंसने की आशंका है। इमारत गिरने का यह हादसा फरुखनगर के खावसपुर इलाके में हुआ। फिलहाल जिला प्रशासन की तमाम टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला इमारत पर आसमानी बिजली गिर गई थी जिससे भवन ध्वस्त हो गया है।
फर्रूखनगर खंड के गांव ख्वासपुर में रविवार देर सांय कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में तीन मंजिला ईमारत धराशाई हो गई, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत गिरने से 4 से 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य के लिए मौके पर स्थानीय व जिला प्रशासन की टीमे पहुंच गई हैं और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है । राहत टीम श्रमिको को बचाने में जुटी हुई हैं। एक व्यक्ति को जिंदा निकाला भी गया है।
पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, एसडीएम प्रदीप कुमार सहित फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि इस घटना का पता चलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है। एंबुलेंस और डॉक्टर मौके पर हैं। राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
Haryana: A three-storey building collapsed in Gurugram's Khawaspur area; rescue operation underway
— ANI (@ANI) July 18, 2021
"We received a call regarding a building collapsed. Fire brigade & police department present at the spot & are undertaking the rescue operation," says DCP Rajiv Deswal pic.twitter.com/FVmETcchbo
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS