हरियाणा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन छात्रों की मौत

मेवात। अरावली पर्वत की तलहटी में बसे रेहना गांव में आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर बने तालाब में नहाने गए सातवीं कक्षा के 3 छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ते थे और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद रेहना गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों का कहना है कि बच्चे स्कूल की कहकर घर से गए थे, लेकिन अध्यापकों ने दो टूक कहा कि बच्चे स्कूल की चारदीवारी के अंदर आए ही नहीं। आरोप -प्रत्यारोप भले ही एक दूसरे पर लगाए जा रहे हों, लेकिन तीनों छात्र इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं। नूंह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएचसी नूंह मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल नूंह सीएससी से पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। रिपोर्ट आने के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक रेहना गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में बने तालाब में सातवीं कक्षा के छात्र अम्मर पुत्र लुकमान उम्र 13 साल, मोहिन पुत्र मकसूद उम्र 15 साल, फरहान पुत्र अकबर उम्र 15 साल तालाब में नहाने गए हुए थे। जब यह छात्र डूबने लगे तो जंगल में चारा करने गई किसी महिला ने इन बच्चों को डूबते हुए देखा और गांव में आकर जानकारी दी। ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्चों को तालाब में खोजना शुरू कर दिया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उपरोक्त तीनों छात्रों की मौत हो चुकी थी। जैसे ही छात्रों के डूबने की खबर आस-पास के लोगों को पता चली तो घटनास्थल से लेकर रेहना गांव तक भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर मोर्चा संभाल लिया। लेकिन ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से बच्चों को कई घंटे बाद बाहर निकाला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS