सुबह की सैर पर गए थे तीन छात्र, तालाब में डूबने से 2 की मौत

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सिटी थाना क्षेत्र में महलाना रोड पर घूमने गए तीन छात्र संदिग्ध हालात में जलघर के तालाब में डूब गए। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने प्रयास कर एक छात्र को जिंदा बचा लिया, जबकि दो की मौत हो गई। छात्र के स्वजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। मृतकों के स्वजनों ने घटना के लिए जलकल विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
कर्मवीर सिंह अत्री ने बताया कि उनका भाई मुकेश शर्मा परिवार के साथ हिंदू कालेज के पीछे विजयनगर में रहते हैं। उनके मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर नैना ततारपुर निवासी रानी का परिवार रहता है। मुकेश शर्मा का बेटा नितिन शर्मा (16) और रानी के बेटे नितिन (12) और ऋतिक (10) सोमवार सुबह घुमने के लिए महलाना रोड पर गए थे। वह घूमकर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी तलाश को निकले। छात्रों को तलाश करने के दौरान इनको सूचना मिली कि उपायुक्त कार्यालय के पीले जलकल विभाग के जलघर के तालाब में तीन बच्चे डूब गए हें।
सूचना पाकर परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे। वहां पर आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे। उनमें से एक को जिंदा बचा लिया गया। तालाब से चिल्लाने का शोर आ रहा था। इस पर लोगों ने पहुंचकर पानी में रस्सा और डंडा फेंका। ऋतिक ने डंडा पकड़ लगया। लोगों ने उसको बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। जबकि अन्य दोनों छात्र बेहोश होकर गहरे पानी में चले जाने के कारण नहीं बचाए जा सके। बाद में उनको तालाब से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
नितिन शर्मा घर का अकेला चिराग था। वहीं बचा लिए गए ऋतिक ने बताया कि जलघर की चारदीवारी टूटी हुई है। ऐसे में घूमने के दौरान पैर फिसलकर नितिन तालाब में जा गिरा। उसको बचाने के प्रयास में वह दोनों भी तालाब में गिर गए। छात्रों के स्वजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं मुकेश शर्मा घटना के लिए जलकल विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। वह इसकी शिकायत उपायुक्त को देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS