BJP सांसद काे अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दो सगे भाइयों सहित तीन ठग पकड़े

Bhiwani News : पुलिस ने सांसद धर्मबीर सिंह को अश्लील वीडियो कॉल करने के तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो सगे भाई है,जबकि एक अन्य आरोपी शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सांसद के पास पैसे ठगने के लिए अश्लील वीडियो कॉल की थी। साथ ही आरोपी अभी तक 17 राज्यों के ढाई सौ लोगों को इस तरह से ठग चुके है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियोें के कब्जे से 13 मोबाइल व 15 सिम बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से अन्य मामलों से भी पर्दा उठ सकता है।
जानकारी के अनुसार, 28 सितम्बर को सांसद धर्मबीर सिंह के पास दोपहर बाद करीब तीन बजे एक वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल में स्क्रीन पर अश्लील वीडियो भी चल रही थी। उन्होंने तत्काल फोन काटकर इस बारे में पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नूंह के गांव झाराखोरी निवासी तालिम व आमिर तथा फैज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। तीनों ने सांसद धर्मबीर सिंह के पास अश्लील वीडियो कॉल करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल व 15 सिम बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने छह मोबाइलों का डाटा की जांच की है।
फैज मोहम्मद ने की थी सांसद को कॉल
पुलिस की पकड़ में आए तीनों आरोपियों के अलग-अलग कार्य थे। फैज मोहम्मद के जिम्मे अश्लील वीडियो कॉल करने की थी। उसने ही सांसद धर्मबीर सिंह के पास अश्लील वीडियो कॉल की थी। वह अश्लील वीडियो कॉल करके व्यक्ति को फंसाता था। वीडियो कॉल के जरिए उस व्यक्ति की अश्लील वीडियो कॉल तैयार की जाती थी। उसके बाद तालीम का कार्य शुरू होता था। पुलिस के समक्ष किए गए खुलासे में आरोपियों ने बताया कि तालीम पुलिस वाला बनकर पीड़ित के पास फोन करता था और कहता था कि आपके खिलाफ शिकायत मिली है। उसके बाद वह व्यक्ति घबरा जाता और नकली पुलिस वाले द्वारा मांंगी गई राशि ठग को सौंप देता। आरोपियों ने बताया कि पीड़ित समाज की रीति रिवाजों के भय से उन द्वारा मांगी गई राशि दे देता था।
आमिर करवाता था फर्जी तरीके से ली गई सिम
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आमिर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वे दूर-दराज इलाकों में जाता था और वहां से फर्जी तरीके से सिम खरीद कर लाता था। फर्जी तरीके से खरीदी गई सिमाें को उक्त लोगों को दे देता था। उसके बाद वे इन फर्जी सिमों के जरिए लोगों के पास अश्लील वीडियो कॉल करते थे और लोगों को फंसाते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अभी तक उन्होंने 17 राज्यों में ढाई सौ लोगों को ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल कर चुके है। आरोपियों ने बताया कि उनके चंगुल में फंसने वाले व्यक्ति से हैसियत के हिसाब से राशि वसूलते थे।
क्या कहते है एसपी सिंगला
सांसद धर्मबीर सिंह से ठगी मामले में एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि मुख्य आरोपी अश्लील कॉल करता था। फिर पुलिस वाला बनकर दबाव डालकर ज़्यादा से ज़्यादा पैसे ऐंठता था। वहीं एक आरोपी ट्रक ड्राइवर है जो दूर दराज से फर्जी तरीके से सिम लाकर देता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- 8 से 10 अक्टूबर तक हिसार में लगेगा हरियाणा कृषि विकास मेला, विदेशों के भी लगेंगे स्टॉल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS