कल से दौड़ेगी तीन ट्रेनें, 30 तक चलेंगी

रोहतक। त्योहारों में अपने घर जाना है तो राहत भरी खर है। बुधवार (Wednesday) से तीन रेलगाडि़यां चलेंगी जो रोहतक में भी रुकेंगी। इनमें रोहतक से गुजरने वाली श्री गंगानगर एक्सप्रेस, दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस, जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी भी शामिल हैं।
वैसे तो ये रेलगाडि़यां मंगलवार से ही चलनी थी, लेकिन किसान आंदोलन के कारण इन्हें एक दिन और रद कर दिया है। अब बुधवार से तीनों ट्रेन चलाई जाएंगी। रोहतक से गुजरने वाली तीनों रेलगाडि़यों को 30 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
लॉकडाउन से पहले यह ट्रेन प्रतिदिन रोहतक जंक्शन से होकर गुजरती थी। लॉकडाउन से पहले इन गाडि़यों के चलने का जो समय थ वहीं रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए रेलगाडि़यों के परिचालन को बंद कर दिया गया था। अभी भी सभी रेलगाडि़यों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
ये रहेगा शेड्यूल
जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी से चलकर गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंड़ीगढ़ होते हुए हिमाचल जाएंगी।
वहीं, बटिंडा दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली से चलकर किशनगंज, नांगलोई, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, भिवानी, हांसी, हिसार, सिरसा होते हुए कालांवली पहुंचेगी। साथ हीश्रीगंगानगर सुपर फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल होते हुए श्रीगंगानगर जाती है। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया है।
पहले बीस से चलनी थी: रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ रेलगाडि़यां चलाई गई है। सभी रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलनी थी, लेकिन किसान आंदोलन के कारण अब 21 अक्टूबर से चलेगी। -दीपक कुमार, सीपीआरओ, दिल्ली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS