यात्रीगण ध्यान दें : रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग पर आज से दौड़ेंगी तीन ट्रेन

यात्रीगण ध्यान दें : रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग पर आज से दौड़ेंगी तीन ट्रेन
X
कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण गत वर्ष 22 मार्च 2020 को बंद हो उक्त रेल मार्ग पर सभी ट्रेन बंद कर दी थी। इनमे से 11 अप्रैल दो गाड़ियां फुलेरा से रेवाड़ी आएंगी तथा रेवाड़ी से फुलेरा एक ही गाड़ी जाएगी इसके बाद प्रतिदिन हो जाएगी।

28- मंडी अटेली। रेल लाइन।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली (रेवाड़ी)

रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलमार्ग पर एक साल के बाद आज से तीन गाड़ियां चलेंगी। एनडबल्यूआर के जीएम ऑपरेटिंग ने 11 अप्रैल से उक्त रेल मार्ग चलने का शैड्यूल जारी आ गया है। इनमें दो एक्सप्रेस ( Express ) तथा एक सवारी गाड़ी ( Passenger) होगी। स्थानीय स्टेशन पर तीनों गाड़ियां रूकेगी, लेकिन किराया एक्सप्रेस का होगा।

इन गाड़ियाें के चलने से आम आदमी को आवागमन में सुविधा व कम किराये में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण गत वर्ष 22 मार्च 2020 को बंद हो उक्त रेल मार्ग पर सभी ट्रेन बंद कर दी थी। इनमे से 11 अप्रैल दो गाड़ियां फुलेरा से रेवाड़ी आएंगी तथा रेवाड़ी से फुलेरा एक ही गाड़ी जाएगी इसके बाद प्रतिदिन हो जाएगी। अटेली स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को 09723 फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल वाली ट्रेन फुलेरा से तीन बजकर 20 मिनट प्रस्थान के बाद नारनौल 6.48, अटेली 7.8 बजे तथा काठूवास स्टेशन 7.18 पर आगमन के बाद रेवाड़ी 8.20 पर रेवाड़ी पहुंचेगी। 09724 रेवाड़ी से फुलेरा के लिए 9.10 बजे चलने क बाद अटेली 9.59 पर पहुंचेगी तथा रींगस 12.8 तथा फुलेरा 14.20 पर पहुुंचेगी। 09735 फुलेरा से 17.35 पर प्रस्थान करने के बाद अटेली 21.35 पर रेवाड़ी 22.50 पहुंचेगी।

वहीं 13 अप्रैल को 09736 रेवाड़ी से सुबह 5.25 बजे चलने के बाद अटेली स्टेशन पर 6.7 बजे आएगी, जो फुलेरा 10 बज कर 35 मिनट पहुंचेगी। 09725 फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस 11.55 पर चलने के बाद अटेली 15 बजकर 37 मिनट पर आएगी जो रेवाड़ी 16.50 पर पहुंच जाएगी। 09726 रेवाड़ी से प्रस्थान 18.40, अटेली 19.21, फुलेरा 23.30 पहुंचेगी। अटेली स्टेशन अधीक्षक जेएस यादव ने बताया कि रेल एक्सप्रेस के नाम से जो गाड़ी है उसका किराया तो एक्सप्रेस का होगा तथा उसका किराया उसका होगी। अभी हमारे पास गाड़ियों के चलने का शेड्यूल मिला है।

Tags

Next Story