तीन वाहन भिड़े, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

तीन वाहन भिड़े, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
X
गांव ललितखेड़ा के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार गांव रजाना कलां निवासी रामजुआरी (17), उसकी बुआ रजनी (24) रजनी का बेटा कुनाल (5) की मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज. जींद। गांव ललितखेड़ा के निकट ट्रक, कैंटर तथा बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत (death) हो गई। जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में मां-बेटा तथा भतीजा शामिल है। कैंटर सवार दो दर्जन लोगों को भी हलकी चोटे आई। राहगीरों ने घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव ललितखेड़ा के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार गांव रजाना कलां निवासी रामजुआरी (17), उसकी बुआ रजनी (24) रजनी का बेटा कुनाल (5) की मौत हो गई। जबकि मृतक रजनी का भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि विकास बाइक पर अपनी बहन रजनी, भांजे कुनाल व भतीजे रामजुआरी को लेकर गांव फरमाना रोहतक जा रहा था।

गांव फरमाना रजनी की ससुराल है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान गोहाना की तरफ से कैंटर आ रहा था। जिसमे लगभग 40 लोग गांव खरकरामजी के सवार थे। जो बिटानी शोक व्यक्त कर कैंटर से वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान जींद से गोहाना की तरफ ट्रक जा रहा था। ट्रक ने ही बाइक को टक्कर मारी और फिर कैंटर से जा टकराया।

जिसमे कैंटर सवार लगभग दो दर्जन लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



Tags

Next Story