कोख के कातिल : पानीपत में वृद्धा समेत तीन महिलाएं गर्भपात करती पकड़ी, यही काम करने पर पहले भी जा चुकी जेल

पानीपत। पानीपत की देशराज कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन महिलाओं को गर्भवती महिला का गर्भपात करते हुए पकड़ा है। आरोपितों में एक वृद्धा है और यह पहले भी गर्भपात करते हुए पकड़ी गई थी और इस पर केस दर्ज है, यह महिला जेल से जमानत पर रिहा हुई थी। जानकारी के अनुसार 68 साल की स्वर्ण कौर निवासी देेशराज कॉलोनी काफी समय पहले निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। वहां से रिटायर होने के बाद वो घर पर ही गर्भपात जैसे जघन्य अपराध कर रही थी।
तीन माह पहले भी गुप्त सूचना पर पीएनडीटी की टीम ने छापा मारकर उसको व उसकी सहयोगी सीमा को गर्भपात करते हुए पकड़ा था। टीम ने उस वक्त दोनों पर केस दर्ज कराकर इन्हें गिरफ्तार किया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इधर, जमानत पर जेल से रिहा होने पर स्वर्ण कौर व सीमा ने दोबारा गर्भपात जैसे जघन्य अपराध शुरू कर दिए। दोनों ने अपने साथ सोनू नाम की महिला को भी मिला लिया। सीमा व सोनू, ग्राहकों को स्वर्ण कौर के पास लेकर आती थी। स्वर्ण कौर गर्भपात करती थी। पीएनडीटी टीम को कई दिनों ने इनके बारे में इनपुट मिल रहा था।
डीसी सुशील व सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कादियान ने पीएनडीटी इंचार्ज डॉ अमित कुमार को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और कार्रवाई के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाया। फर्जी ग्राहक बनी महिला ने सीमा से मुलाकात की। सीमा ने स्वर्ण कौर से बात कर गर्भपात के लिए चार हजार रुपये मांगे। टीम ने ग्राहक को साइन कर 500-500 रुपये के आठ नोट दिए। फर्जी महिला ग्राहक मंगलवर को दोपहर दो बजे स्वर्ण कौर के पास गर्भपात कराने के लिए पहुंच गई।
स्वर्ण कौर, सीमा व सोनू ग्राहक को अपने मकान में अंदर ले गई और गर्भपात की प्रकिया शुरू कर दी। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर स्वर्ण कौर, सीमा व सोनू को गर्भपात करते हुए रंगे हाथों ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के समक्ष पकडा। जबकि कागजी कार्यवाही डीसीओ विजय राजे व डॉ रीमा ने की घटनास्थल से बरामद सामान को केस की जांच के लिए सील किया। इधर, डॉ अमित ने आरोपितों स्वर्ण कौर, सीमा व सोनू के खिलाफ थाना किला में केस दर्ज करवाया। आरोपितों को थाना किला पुलिस ने गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS