उम्र छोटी, कारनामे बड़े : कैथल की तीन साल की ये लड़की जयपुर में बनी हरियाणा की ब्रांड फेस

हरिभूमि न्यूज़ : कैथल
कैथल की तीन साल की नन्ही बेटी हिमान्या ने कम उम्र में कैथल जिले व हरियाणा का नाम रोशन किया है। मई माह में जयपुर में देश के सबसे बड़े नेशनल किडस फैशन शो आइएलएफएचएस 5 का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर से 3 से 17 साल आयु वर्ग के किड्स मॉडल्स ने अलग-अलग डिजाइनर थीम्स पर अपना टैलेंट दिखाया। शो के आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस साल देशभर से 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमें से 100 को मेगा फिनाले के लिए सिलेक्ट किया गया था। इनमें से सिलेक्टेड बच्चों को ब्रांड फेस बनाया गया था। इसमें अपने अद्भुत प्रतिभा के चलते कैथल की 3 वर्षीय हिमान्या को हरियाणा का ब्रांड फेस बनाया गया। इस शो के पिछले संस्करण इंडिया लिटिल फैशन हंटर 4 में कैथल की रहने वाली हिमान्यर को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
हिमान्या की मां अनु ने बताया कि हिमान्या बचपन से ही कैट वॉक करने और फैशन शो में भाग लेने का शौक है। उन्होंने बेटी के शौक को परखा और बचपन से ही इसको पर लगाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि हिमान्या वर्तमान में कैथल के ओएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। स्कूल से लौटने के बाद वह हिमान्या को इंटरनेट से विभिन्न मॉडल्स के कैटवॉक व उनके हावभाव को दिखाते हुए उसकी प्रैक्टिस करवाती है। उसने बताया कि हिमान्या कई कलाकारों की एक्टिंग बखूबी करने में माहिर है। उन्होंने विश्वास जताया कि हिमान्या उक जरूर कैथल व प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS