अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग

अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग
X
मासूम वेंटिलेटर पर था। गोली सिर में लगी और आंख से होते हुए आर-पार हो गई थी। वहीं गोली लगने से घायल कोच अमरजीत का इलाज गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा है।

रोहतक के अखाड़े हत्याकांड में अपने मां-बाप को खो चुका तीन साल के मासूम सरताज की पीजीआई में मंगलवार सुबह मौत हो गई। मासूम वेंटिलेटर पर था। गोली सिर में लगी और आंख से होते हुए आर-पार हो गई थी।

बता दें कि शुक्रवार शाम को जाट कॉलेज के पीछे अखाड़े में तीन साल के बच्चे समेत सात पहलवानों को गोली मार दी गई थी। जिसमें कोच मनोज, उनकी पत्नी साक्षी, सतीश दलाल, प्रदीप मलिक और खिलाड़ी पूजा की मौत हो गई थी। कोच अमरजीत और तीन साल के बच्चे सरताज का इलाज चल रहा था। वहीं आरोपित सुखविंद्र को शनिवार शाम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

वहीं गोली लगने से घायल कोच अमरजीत का इलाज गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। मुंह के एक सिरे में लगी और दूसरे सिरे से पार हो गई।

Tags

Next Story