रेल यात्रियों को लूटने की योजना बनाते तीन युवक पकड़े, छुरी, चैन और पाइप बरामद

रेल यात्रियों को लूटने की योजना बनाते तीन युवक पकड़े, छुरी, चैन और पाइप बरामद
X
रेलवे पुलिस कर्मचारी जींद रेलवे जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि यार्ड की तरफ तीन युवक हथियारों के साथ बैठे हुए हैं और फाटक की तरफ जाने वाले यात्रियों की लूटने की योजना बना रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद रेलवे जंक्शन के निकट यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे तीन युवकों को रेलवे पुलिस ने छुरी, चैन तथा पाइप के साथ काबू किया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ गिरोहबंदी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस कर्मचारी बीती रात रेलवे जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि यार्ड की तरफ तीन युवक हथियारों के साथ बैठे हुए हैं और फाटक की तरफ जाने वाले यात्रियों की लूटने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने युवकों को घेर कर काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से छुरा, बाइक की चैन तथा लोहे की पाइप बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान ओमनगर निवासी विक्रम, वार्ड नम्बर छह नारनौंद निवासी सुमित तथा राजेश के रूप में हुई है। रेलवे थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ गिरोहबंदी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। रेलवे थाना के जांच अधिकारी मंगतराम ने बताया कि सूचना मिलने पर युवकों को घेरकर काबू किया गया। युवक यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे। युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story