प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन युवक नहर में डूबे, दो की मौत, एक की तलाश जारी

रविवार को एक प्रॉपर्टी डीलर व दो युवक नहर में डूब गए। तीनों मामले अलग-अलग हैं। दो मामले फतेहाबाद जिले के भूना के तो एक मामला हिसार जिले का हांसी का है। नहर में डूबे प्रॉपर्टी डीलर व एक युवक का शव मिल चुका है, जबकि एक युवक का सुराग नहीं लग पाया।
प्रॉपर्टी डीलर भाखड़ा नहर में डूबा
भूना। गांव ढाणी डूल्ट के रमेश कुमार मावलिया की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई है। प्रोपर्टी डीलर का शव गोरखपुर के डूम्मा वाले पुल के पास नहर में बरामद हुआ है। गांव ढाणी डूल्ट निवासी सूरजभान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 47 वर्षीय भाई रमेश कुमार मावलिया टोहाना रोड पर अनाज मंडी गेट के नजदीक प्रॉपर्टी डीलर का कारोबार करता था। वह अचानक 21 मई से लापता था। उसकी तलाश के लिए रिश्तेदारी में संपर्क किया तो कहीं भी सुराग नहीं मिला। रविवार को गोरखपुर के निकट डूम्मा वाले पुल पर रमेश कुमार का शव मिलने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रमेश शराब का सेवन अधिक करता था, इसलिए हो सकता है कि भाखड़ा नहर में नहाते समय या पानी पीते समय वह पानी के तेज बहाव में बह गया हो।
नहाने के लिए भाखड़ा में कूदा युवक तेज बहाव में बहा
भूना। गांव बैजलपुर में रविवार दोपहर बाद भाखड़ा नहर में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। इस युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने काफी प्रयास भी किए, लेकिन युवक का नहर के पानी में कहीं भी सुराग नहीं लगा। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से भाखड़ा नहर में डूबे व्यक्ति की तलाश कार्य में जुट गए। 28 वर्षीय अंकित ओला रविवार दोपहर को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए भाखड़ा नहर में करीब पौने तीन बजे नहा रहा था। युवक ने जैसे ही भाखड़ा नहर में छलांग लगाई तो वह पानी में डूब गया। अंकित कुछ देर तक पानी के ऊपर नहीं आया तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश की। घटना की सूचना गांव में मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ भाखड़ा नहर पर लग गई। समाचार लिखे जाने तक अंकित का कोई सुराग नहीं लगा था।
दोस्तों के साथ नहर में नहाने आए युवक की डुबने से मौत
हांसी। दोस्तों के साथ नहर में नहाने आए एक युवक की नहर में डुबने से मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि पाली निवासी 23 वर्षीय सुनील कुमार अपने दो दोस्तों सुमित व संदीप के साथ नहर में नहाने के लिए आया था। सुनील कुमार व उसके दोस्तों ने नशा किया हुआ था और नशे के कारण पानी के बहाव में अपना संतुलन नहीं बना सका और वह पानी में डूब गया। वहीं सुनील के साथ नहाने आये सुमित कुमार ने पानी में डूब रहे सुनील को बचाने का प्रयास किया तो उसने अभी और नहाने की बात कहते हुए उसके हाथ को छिटक दिया। जिसके बाद देखते ही देखते सुनील पानी में गायब हो गया।
दोस्त के पानी में गायब हो जाने के बाद सुमित ने नहर से बाहर निकल उसके परिजनों व पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 4 घंटे बाद सुनील के शव को दिल्ली पुल के समीप नहर से बरामद किया। सुनील कुमार अपने मां बाप का इकलौता सहारा था और गांव में मनरेगा मजदूरी का कार्य करता था। और सुबह घर पर मनरेगा कार्य पर जाने की बात कह कर घर से आया था। लेकिन मनरेगा कार्य पर जाने की बजाए दोस्तों के साथ नशा करने के बाद नहर में नहाने की जिद कर नहर पर आ गया और नहाते समय पैर फिसलने से नहर में डूब गया। सुनील का पिता जी छोटा हाथी चलाता है जबकि उसकी मां बीमार है। सुनील की एक बड़ी बहन है जोकि विवाहित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS