बड़ी खबर : आतंकवादी संगठनों से जुड़े हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार, एके 47 सहित कई हथियार बरामद, हुए ये बड़े खुलासे

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सीआईए-1 सोनीपत पुलिस ने मोहाना थाना क्षेत्र से तीन युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान व जतिन उर्फ राजेश निवासी जुआं के हैं। आरोपितों के पास से एक-47, तीन विदेशी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में उधमपुर गांव अवतार सिंह डीलर की हत्या की थी। आरोपित सोशल साइट के जरिए खालिस्तानी व टाइगर फोर्स आंतकवादी गुट से जुड़े हुए थे।
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त एंजेसी से सूचना मिली थी कि गांव जुआं निवासी सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश के पास अवैध हथियार हैं। जो पंजाब में चुनाव का माहौल बिगाड़ सकते हैं। उनके तार आंतकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं। सूचना के बाद सीआईए-1 टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई। टीम ने छापेमारी करते हुए तीनों को जुआं से काबू कर लिया। उनके बताए अनुसार पुलिस ने छापेमारी करते सागर के घर पर छापेमारी की। घर पर सुनील उर्फ पहलवान नाम का युवक मिला। तलाशी के दौरान उसके पास यूएसए मार्का का अवैध हथियार व मैगजीन में दो जिंदा राउंड मिले।
उसी दौरान घर की छत से सीढ़ियों से युवक आता दिखाई दिया। जिसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुए। युवक ने अपना नाम जतिन उर्फ राजेश बताया। टीम मकान के ऊपर वाले कमरे में पहुंची। जहां सागर उर्फ बिन्नी मिला। टीम ने आरोपित के पासे से एक-47 बरामद की। उसे चैक करने पर भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपितों को काबू कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। पूछताछ में आरोपितों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में उधमपुर गांव अवतार सिंह डीलर की हत्या करने की वारदात कबूली है। आरोपित सोशल साइट के जरिए आंतकवादी संगठनों के संपर्क में रहते थे। आरोपितों को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की जायेगी। ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपितों व आंतकी संगठनों की जानकारी हासिल की जा सके।
पंजाब चुनाव में माहौल बिगाड़ने की थी तैयारी
गुप्त एंजेसी से मिली सूचना के आधार पर आंतकवादी संगठनों से संपर्क में रहे तीन युवकों को एक-47 व विदेशी हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। आरोपितों ने हत्या की वारदात को कबूला हैं। जोकि पंजाब में की थी। आरोपित पंजाब चुनाव में माहौल बिगाड़ने की तैयारी में थे। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। -राहुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS