आधी रात को सड़क किनारे कैरी बैग में मिला शिशु , साथ ले गए तीन युवक, अब पुलिस ने ...

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। 31 दिसंबर को आधी रात के समय दोस्त के घर से नूतन वर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे तीन युवकों को बैग के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कड़ाके की ठंड में कैरी बैग के अंदर नवजात को रखकर सडक किनारे छोड़ा गया था। उन्होंने नवजात को उठाया और अपने साथ ले गए। एक सप्ताह बाद अब उन्होंने नवजात मिलने की जानकारी कुंडली थाना पुलिस को दी है। नवजात को युवकों ने अपनी रिश्ते की बहन के पास रखा था। पुलिस ने नवजात को उनसे लेकर बाल ग्राम राई में भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नवजात को छोडकर जाने वालों का पता लगाना शुरू कर दिया है।
मूलरूप से उत्तराखंड के जिला गढ़वाल के गांव खोला निवासी सरजीत सिंह रावत ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह फिलहाल दिल्ली के देवली स्थित संगम विहार में रहते हैं। वह जगदम्बा कंपनी में गोल्ड पेंटिंग का काम करते हैं। 31 दिसंबर की रात को रात साढ़े 12 बजे वह अपने दोस्त मूलरूप से बिहार के जिला सिवान के गांव पुरैना फिलहाल दिल्ली के गांव सिंघु निवासी गुलशन कुमार व उसके भाई विशाल कुमार के साथ कुंडली की गेडोर कॉलोनी में अपने दोस्त धर्मेंद्र के पास नए साल का जश्न मनाने आए थे। आधी रात तक पार्टी कर व एक-दूसरे को नए साल की बधाई देकर वह तीनों रात को वहां से गांव सिंघु जा रहे थे। जब वह वर्ल्ड फैशन कंपनी के पास पहुंचे तो सडक के टी-प्वाइंट पर उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्हें सडक किनारे एक केरी बैग रखा दिखाई दिया। आवाज नीले रंग के बैग से ही आ रही थी। उन्होंने बैग को खोलकर देखा तो उसमें नवजात शिशु लाल व सफेद रंग की चादर में लिपटा हुआ मिला। उन्होंने बच्चे को बैग सहित उठा लिया। नवजात का अज्ञात ने कड़ाके की ठंड के बीच मरने के लिए छोड़ दिया था। वह उसे अपने साथ ले गए और उसे रिश्ते में अपनी बहन गीता को सौंप दिया। गीता प्याऊ मनियारी में रहती है। घटना के बाद वह घबरा गए थे। जिसके बाद अब उन्होंने कुंडली थाना में आकर मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने सरजीत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 317 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अस्पतालों के रिकॉर्ड के साथ सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नवजात को युवकों से लेकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास ले गए। उसके बाद नवजात शिशु को बालग्राम राई में छोड़ दिया गया है। पुलिस टीम अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है। जिससे मासूम को बेसहारा छोड़ने वालों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS