मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात में आए तीन युवकों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत

हरिभूमि न्यूज : लोहारू
बीती देर रात तीन युवकों की गांव सिंघानी के पास एक किसान के खेत में बनी पानी की डिग्गी में तीन युवकों की डूबकर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों युवक राजस्थान के चुरू जिला सादपुरा गांव से सिंघानी बारात में आए थे। मंगलवार देर रात तीन युवकों की पानी में डूबने की मौत हो जाने की सूचना के बाद लोहारू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवा दिया और घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिवस सिंघानी में किसान नेता रामपाल की दो पुत्रियों की शादी थी। जिसमें राजस्थान के चूरू जिले के सादपुरा गांव से बारात आई हुई थी। लोगों के अनुसार बारात का ढुकाव होने के बाद जहां बाराती वापसी की तैयारी कर रहे थे।
वहीं गांव खबरपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक मनदीपए 24 वर्षीय कृष्ण कुमार और 21 वर्षीय राहुल सिंघानी से झांझड़ा हसनपुरा के रोड पर एक खेत में बनी पानी की डिग्गी पर नहाने चले गए। बताते तीनों युवक तैराकी नही जानते थे और तीनों की नहाते समय पानी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शादी वाले परिवार के लोगों को सूचना थी। बाद में घटना की सूचना लोहारू थाना पुलिस को दी गई। घटना के सूचना के बाद लोहारू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के शवों को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सीएचसी भेज दिया। बहरहाल एसआई प्रदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं और तीनों मृतक युवकों के परिजन सूचना दे दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS