आईफोन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगों ने युवक से हड़पे 3 लाख 36 हजार

आईफोन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगों ने युवक से हड़पे 3 लाख 36 हजार
X
ठगों ने आईफोन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर एक युवक से तीन लाख 36 हजार 78 रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद भी आरोपितों ने आईफोन उपलब्ध नहीं कराया।

यमुनानगर। ठगों ने आईफोन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर एक युवक से तीन लाख 36 हजार 78 रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद भी आरोपितों ने आईफोन उपलब्ध नहीं कराया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यमुना गली निवासी तुषार कपूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके इंस्टाग्राम पेज पर क्रोमा प्रोडक्ट के नाम से सितंबर 2022 में एक विज्ञापन पेज खुला था। जिस पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट सेल के लिए दिखाए गए थे। उसने उस पेज पर मैसेज कर पूछा कि क्या उनके पास आईफोन है। जवाब हां में आया। इसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आने लगे। उसे आईफोन बुक करने के लिए एक हजार रुपये और 899 रुपये डिलीवरी चार्ज जमा कराने को कहा।

उसने आरोपितों के खाते में ऑनलाइन रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद उससे 7185 रुपये जीएसटी और 6812 रुपये डिस्पैच अमाउंट जमा कराने को कहा। उसे बताया गया कि यह राशि उसे आईफोन की डिलीवरी के साथ ही वापस हो जाएगी। आरोपितों ने उसे बताया कि 13 सितंबर को उसको आईफोन मोबाइल मिल जाएगा। इसके बाद आरोपितों ने कई बार उससे रुपये अपने खातों में जमा कराए। उसने आखिरी बार 60 हजार रुपये उनके बताए गए खाते में जमा कराए थे। वह जो भी राशि जमा कराता उसके पास उनकी रसीद भी भेजी जाती थी। आरोपित उससे तीन लाख 36 हजार 78 रुपये ले चुके थे। परंतु निर्धारित तारीख को भी उसे मोबाइल नहीं मिला। उसने बात की तो वह छह अक्तूबर तक मोबाइल मिलने की बात कहने लगे।

परंतु छह अक्तूबर को भी उसे मोबाइल नहीं मिला। आरोपित हर बार कोई न कोई बहाना बनाने लगे। तब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उसका ्र्रफ्रोन भी उठाना बंद कर दिया। हताश होकर उसने थाने में शिकायत दी। तुषार का कहना है कि उससे दो युवक बात किया करते थे। इसलिए दोनों ने ही उससे रुपये हड़पे हैं। पुलिस ने तुषार कपूर की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story