रोहतक : ठगों ने पुलिस कर्मी व कंडेक्टर को लगाया चूना

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
जिला में ठगी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। एक मामले में सिटी पुलिस के सिपाही से फर्जी आईडी बनाकर 25 हजार की ठगी (Cheating) कर दी गई। जबकि रोडवेज कंडेक्टर से 65 हजार की ठगी कर दी गई। पुलिस (Police) ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र निवासी गोरड सोनीपत ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में कंडेक्टर है।
17 जुलाई की सुबह वह एसबीआई एटीएम भालौठ पर गया। उसे दस हजार रुपये निकालने थे। मशीन में पहले से ही एक एटीएम फंसा हुआ है। जो गार्ड ने निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने दस हजार रुपये निकाल लिए। उनके पैसे निकालते समय 2 लड़के अंदर आ गए। उन्हाेंने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला और बिना पैसे निकाले चले गए। इसके बाद 18 जुलाई को उनके खाते से दस हजार की पांच बार ट्रांजेक्शन हुई। टोहाना से 10 बजकर 47 मिनट पर रुपये निकाले गए हैं। अगले ही दिन एक बार दस हजार और पांच हजार रुपये निकाल लिए गए।
दूूसरे मामले में सरजीत निवासी गांव बरहाना जिला झज्जर ने बताया कि वह सिटी थाना में सिपाही है। 2 सितम्बर की सुबह मैसेज आया जिस पर उसके दोस्त सूबेदार विनोद का फोटो लगा हुआ था। मैसेज करने वाले युुवक ने अपना खाता नम्बर बताकर 20 हजार की मांग की। फिर दोबारा मैसेज आया कि 20 हजार और डाल दो जरूरी हैं। फिर पांच हजार भी मांगे गए। जब उन्होंने अपने दोस्त को फोन किया तो उसने कहा कि उसकी आईडी हैक की गई है। उसे नहीं पता किसने रुपये मंगवाए हैं। इस तरह सरजीत के 25 हजार की ठगी हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS