दीपावली व छठ पूजा : यूपी-बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रही टिकट, कई ट्रेनों में वेटिंग 250 से 500 तक पहुंची

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
दीपावली व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में मारामारी के हालात हैं। खासकर यूपी-बिहार की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नो रूम (गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं) के हालात हैं। नवंबर के प्रथम सप्ताह में जहां दीपावली है, तो द्वितीय सप्ताह में छठ पूजा है। हालत यह है कि घर जाने वाले यात्री कंफर्म टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग 250 से 500 तक पहुंच चुकी है। हालांकि, रेलवे ने दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारियां कर ली हैं।
जी हां, त्योहार पर घर जाने वालों को रिजर्वेशन करवाते समय वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। किसी भी ट्रेन में वेटिंग 150 से कम नहीं है। वैशाली एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400 के अधिक है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने से यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वे त्योहार पर घर जाने को निजी वाहनों की व्यवस्था के साथ ही तमाम जुगत लगा रहे हैं। कंफर्म टिकट न मिलने से यात्रियों की निगाहें अब तत्काल टिकट पर लगी हैं। लेकिन, इसमें भी मारामारी के हालात हैं। ट्रेन में 24 घंटे पहले बुकिंग शुरू होती है। ट्रेनों में 'नो रूम' के चलते तत्काल टिकट मिलने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है।
बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सुपरवाइजर अमरजीत के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह के दौरान वैशाली स्पेशल में 240 से 493 तक वेटिंग हैं। जबकि बिहार संपर्क क्रांति में इस दौरान 311 तक वेटिंग जा चुकी है। यूपी-बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों की हालत भी ऐसी है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक यशपाल मीणा के अनुसार त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आरक्षित टिकटों की बुकिंग में वेटिंग 250 के ऊपर चली गई है। यहां तत्काल टिकटों का कोटा भी सीमित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS