नशा तस्करों पर कसा शिकंजा : एनसीबी ने चलाया डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान

- एनसीबी ने जिले में नशीले पदार्थ माफियों पर कसा शिकंजा
- जिले के कई ड्रग्स माफियाओं के घरों पर एनसीबी ने की कार्रवाई
Yamunanagar : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला की टीम ने ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार व आईपीएस कुमारी निकिता खट्टर के निर्देशन में जिले के कई ड्रग्स माफियाओं के घरों में डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान चलाया। अभियान में उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई, जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। सर्च अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अंबाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नशे के हॉटस्पॉट इलाकाें में बिना बताए रेड की गई और चिन्हित घरों की तलाशी ली गई। इस अभियान में यमुनानगर के गुलाब नगर व गन्ना यार्ड के आसपास उन घरों की तलाशी ली गई, जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज हैं। सर्च अभियान में करीब दर्जन भर घरों व दुकानों में सर्च अभियान चलाकर तलाशी ली गई। इसके अलावा कई सुनसान इलाकों में भी सर्च अभियान चलाकर गहनता से जांच की गई। उन्होंने बताया कि अभियान नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है। यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया, ताकि नशा तस्करों को पकड़ा जा सके। यह रेड हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियाओं की चैन को तोड़ने को लेकर की गई है।
अभियान के दौरान चिन्हित किए गए घरों के दरवाजे खुलवाए गए। जब घरवालों ने अपने घरों के गेट खोले तो एनसीबी पार्टी ने तुरन्त डॉग की मदद से घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी। हालांकि एनसीबी के इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। मगर इस अभियान से ड्रग्स माफियाओं व उन्हें संरक्षण देने वालों में जरुर दहशत फैली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में इस प्रकार के सर्च अभियान निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जेल की सलाखों में भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से ड्रग्स का धंधा करने वालों के बारे में पता चलने पर तुरंत ब्यूरो कार्यालय या संबंधित पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें - 8 से 10 अक्टूबर तक हिसार में लगेगा हरियाणा कृषि विकास मेला, विदेशों के भी लगेंगे स्टॉल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS