राहत भरी खबर : एक साल बाद खुला टिकरी बॉर्डर, वाहनों की आवाजाही शुरू

राहत भरी खबर :  एक साल बाद खुला टिकरी बॉर्डर, वाहनों की आवाजाही शुरू
X
वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत की शुरुआत है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ही मल्टी लेयर बेरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है।

किसानों की घर वापसी के बाद अब दिल्ली-बहादुरगढ़ के बीच आवागमन सुचारू शुरू हो सकेगा। करीब 380 दिन बाद रविवार को टीकरी बॉर्डर भीखुल गया। वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत की शुरुआत है। वहीं सीमा पर इंडस्ट्री, व्यापार से जुड़े लोगों में भी खुशी की लहर है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ही मल्टी लेयर बेरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। वहीं सड़क की मरम्मत का काम भी चल रहा है।


दिल्ली का सीधा रास्ता खुल जाने से जहां स्थानीय लोगों, छोटे दुकानदारों, इंड्रस्टी सभी को इसका लाभ मिलेगा। तो स्थानीय नागरिक और छोटी नौकरियां करने वाले भी दिल्ली और एनसीआर के दूसरे इलाकों में समय की बचत के साथ ही जा सकेंगे। टीकरी बार्डर बंद होने का सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा के लोगों पर हो रहा था।

बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर इक्का-दुक्का टेंट ही बचे हुए हैं, जिन्हें जल्द हटा लिए जाने की उम्मीद है। आंदोलन की सफलता के बाद घर लौट रहे किसानों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी, तो स्थानीय लोगों की आंखों में रास्ते खुलने की चमक थी। आंदोलन के कारण सीमा पर इंडस्ट्री और छोटे-मोटे व्यापार धंधे भी प्रभावित थे।

Tags

Next Story