Sonipat में मारपीट से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति काे मार डाला

Sonipat में मारपीट से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति काे मार डाला
X
4 जुलाई को संदीप की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला का खुलासा करते प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोनीपत। सोनीपत के गांव गुहणा से हत्या(killing) का ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर कर आप दंग रह जाओगे। पति की मारपीट से परेशान पत्नी ने आपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली और पति को मौत के घाट उतरवा दिया। वहीं पुलिस (Police) ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव गुहणा में संदीप नाम का एक शख्स आपनी पत्नी टीना व बच्चों के साथ रहता था, लेकिन उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले संदीप उर्फ बोदा के साथ हो गया, और संदीप उर्फ बोदा ने टीना के कहने पर संदीप के साथ दोस्ती कर ली और संदीप उर्फ बोदा ने संदीप की दोस्ती उषा नाम की महिला से करवा दी। इसके 4 जुलाई को उषा संदीप को खेतों में लेकर आई और संदीप उर्फ बोदा ने उषा और टीना के साथ मिलकर संदीप का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दे जिस महिला के प्यार में संदीप पड़ा वह आपने पति को छोड़ चुकी है और सात बच्चों की मां है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोहाना थाना एसएचओ वज़ीर रेढू ने बताया कि गांव गुहणा से 4 जुलाई हमे सूचना मिली थी कि संदीप नाम के शख्स की गला दबाकर हत्या की गई है। हम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। जांच में हमें गांव में पता चला कि संदीप की पत्नी के संदीप उर्फ बोदा नाम के शख्स के साथ संबंध है। तफ्तीश में पता चला कि मृतक संदीप की पत्नी टीना ने संदीप के साथ मिलकर ये साज़िश रची थी। संदीप उर्फ बोदा ने पहले सनदीप के साथ गोहाना की रहने वाली उषा नाम की महिला से दोस्ती करवाई और फिर उसके बहाने से संदीप को खेतों में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली। उषा सात बच्चों की मां है, और टीना को एक बच्चा है, टीना को उसका पति पीटता था, जिसके चलते वो एक शख्स के साथ पहले भी भाग चुकी है। तीनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।


Tags

Next Story