हरियाणा में जन संकल्प यात्रा निकालेगी टीएमसी

चंडीगढ़ : हरियाणा तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. अशोक तंवर ने 'एक नए हरियाणा' के लिए पूरे हरियाणा में एक यात्रा निकालने की बात कही । चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ' हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। सब पार्टियों ने मिलकर जो लूट मचाई है ,इस सच्चाई को अब हरियाणा के सामने लाना है। इसके लिए जल्द ही पूरे हरियाणा में एक यात्रा की जाएगी। हम टीएमसी के एक परिवार की तरह ,ममता दीदी के परिवार की तरह मिलकर एक नए हरियाणा का सपना पूरा करेंगे ।'
तंवर ने कहा कि यह यात्रा 14 जनवरी से हरियाणा के फरीदाबाद से शुरू होगी। तृणमूल कांग्रेस 60 दिनों में 90 विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी । इस जन संकल्प यात्रा के 4 से 5 चरण होंगे। इस यात्रा का लक्ष्य प्रदेश के 25 लाख लोगों तक पहुँचना है । 14 जनवरी से प्रारम्भ 'जन संकल्प यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस हरियाणा में 5 लाख नए सदस्य बनाएगी ।जनसंकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर कोर्डिनेशन कमेटी का गठन भी जल्द किया जाएगा। यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले शहरों में तृणमूल कांग्रेस नए कार्यालय भी खोलेगी । तृणमूल कांग्रेस यात्रा के समापन अवसर पर बड़ी रैली भी करेगी।
डाडम खनन हादसे पर बोलते हुए तंवर ने कहा कि माइन में भाजपा नेताओं की हिस्सेदारी है इसलिए जांच अभी तक अधूरी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डाडम हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो और दोषियों को जल्द सजा मिले। प्रेस वार्ता के दौरान अशोक तंवर की प्रदेश सरकार से मांग की कि प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बंद हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS