बढ़ते प्रदूषण को लेकर रोड़ी-क्रशर स्टॉक संचालकों को भी हिदायत

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
पराली, फैक्ट्री और वाहनों के धुएं के अलावा धूल-मिट्टी भी प्रदूषण (Pollution) के बढ़ने का प्रमुख कारण बनी हुई है। बहादुरगढ़ इलाके में सड़क किनारे मौजूद रोड़ी-क्रशर स्टॉक पर दिनभर उड़ती धूल वातावरण में मिलकर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग (Mining department) के अधिकारियों ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। अधिकारियों ने यहां कई स्टॉक (Stock) का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संचालकों को नियमित पानी (Water) का छिड़काव करने व लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी।
बहादुरगढ़ में बादली रोड व बाईपास पर काफी संख्या में रोड़ी-क्रशर स्टॉक हैं। सड़क किनारे मौजूद इन रोड़ी क्रशर स्टॉक से धूल उड़ती रहती है, जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। नियमों के हिसाब से संचालकों को क्रशर व रेती आदि पर नियमित पानी का छिड़काव करना है ताकि धूल न उड़े लेकिन ऐसा बहुत कम किया जा रहा है। इस वजह से सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। खनन विभाग की ओर से भी रोड़ी क्रशर व्यापारियों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। रोहतक से माइनिंग ऑफिसर गुलशन अरोड़ा बहादुरगढ़ पहुंचे। उनकी अगुवाई में विभाग की टीम ने कई स्टॉक का दौरा कर व्यवस्था परखी। जहां पानी का छिड़काव नहीं मिला, वहां संचालकों को फटकार लगाई गई।
दिए जा चुके हैं नोटिस
बहादुरगढ़ में अधिकांश स्टॉक संचालकों के पास लाइसेंस नहीं है और अवैध तरीके से यह कारोबार चल रहा है। इस संबंध में खनन विभाग की ओर से इन्हें कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। सप्ताह भर पहले भी बहादुरगढ़ में लगभग 20 संचालकों को लाइसेंस बनवाने की हिदायत के साथ नोटिस जारी किए थे। अब बालोर रोड पर मौजूद कुछ संचालकों को फिर से अधिकारियों ने लाइसेंस बनावने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही गाडि़यों में क्षमता अनुसार ही सामग्री मंगवाने के लिए कहा है। अधिकारियों की मानें तो जिन लोगों को नोटिस दिए गए थे, उनमें से काफी लोगों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है। बाकी संचालक भी जल्द लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें। यदि कोई लाइसेंस नहीं बनवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पानी छिड़काव करने के निर्देश
खनन अधिकारी गुलशन अरोड़ा ने कहा कि बहादुरगढ़ में रूटीन चेकिंग के तहत टीम गई थी। स्टॉक संचालकों पानी छिड़काव के लिए कहा गया है। चेकिंग लगातार जारी रहेगी, यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS