पतंजलि योगग्राम में कमरा बुक करने के लिए 56 हजार रुपये करवाए जमा, फर्जी निकला अकाउंट

पतंजलि योगग्राम में कमरा बुक करने के लिए 56 हजार रुपये करवाए जमा, फर्जी निकला अकाउंट
X
शक होने पर युवक ने पतंजलि कस्टमर केयर पर कॉल किया तो पता चला कि ये अकाउंट नंबर फर्जी हैं। तब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका था।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

पिता के उपचार के लिए बेटे ने गुगल पर सर्च करके पंतजलि योगग्राम निकाला और आईडी कार्ड मिलने के बाद अकाउंट में बताए गए 56 हजार रुपये दो बार में फोन-पे कर दिया। इसके बाद भी इनवॉइस के नाम पर साढ़े 18 हजार की डिमांड की गई। इस पर बेटे को शक हुआ और पंतजलि कस्टमर केयर पर कॉल करने पर पैसा भेजने वाला अकाउंट फर्जी निकला। शनिवार को पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात पर आईपीसी की धारा 406,420 के तहत केस दर्ज किया है।

आईएएफ में कार्यरत सुनील अभी छुट्टी पर रिवन्यू कॉलोनी में हरिश शर्मा के मकान में रह रहा है। वह पतंजलि योगग्राम में पिता का इलाज करवाने के लिए कमरा बुक कर रहा था। इसी दौरान गुगल सर्च करते वक्त 13:21 बजे नामजद मोबाइल नंबर से कॉल की। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पतंजलि योगग्राम से बोल रहा है। भरोसा दिलाने के लिए उसने पतंजलि का आईडी कार्ड भी व्हाट्सएप पर भेजा। उसने रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर 56 हजार रुपये मांगे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पंतजलि योगपीठ संस्थान ब्रांच का अकाउंट नंबर में पैसे डालने को कहा।

इसी क्रम में यूपीआई आईडी फोन-पे से 28-28 हजार दो बार उसके कहे अनुसार दिए गए अकाउंट में डाल दिए गए। इसके बाद उसने रिसीप्ट इनवॉइस नामजद भेजा। इस सबके बाद उसने इनवॉइस के नाम पर 18500 रुपये मांगना शुरू किया, तब शक हुआ और तब पतंजलि कस्टमर केयर पर कॉल करने से पता चला कि ये नंबर फर्जी हैं। तब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका था। इसके तुरंत बाद बैंक में अवगत करवाया।

Tags

Next Story