पैदाइश छिपाने के लिए थैले में डालकर सड़क किनारे छोड़ी थी बच्ची, महिला के परिजन गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
भूना रोड पर स्थित गांव बरसीन के पास दो दिन पहले सड़क किनारे प्लास्टिक के कट्टे में नवजात बच्ची के मिलने के मामले का पर्दाफॉश करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी गांव भूथनकलां के रहने वाले हैं। डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नवजात बच्ची की मां का पिता, मां की दादी और ताऊ-ताई शामिल हैं।
इन लोगों ने बच्ची की पैदाइश को छिपाने के लिए जन्म के बाद बच्ची को एक प्लास्टिक कट्टे डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है और इस मामले में आगे कोई भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह गांव बरसीन के पास सड़क किनारे एक प्लास्टिक कट्टे में एक नवजात बच्ची मिली थी। उस दिन सुबह जब एक किसान अपने खेत जा रहा था तो उसने सड़क किनारे पड़े कट्टे में से बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इस पर उसने इस बारे अन्य ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फतेहाबाद हुडा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थैले को चैक किया तो उसमें एक बच्ची की सांसें चल रही थी। इस पर पुलिस ने तुरंत बच्ची को नागरिक अस्पताल के नर्सरी वार्ड में भर्ती करवाया। नागरिक अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है।
इस मामले में पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए बच्ची के परिजनों तक पहुंच गई और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गर्भवती युवती को उसके परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए थे और युवती के पेट में दर्द होने की बात कही थी। चिकित्सक के आने से पहले ही युवती ने बाथरूम में बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद बच्ची की मां का पिता, मां की दादी और मां के ताऊ-ताई नवजात बच्ची को अस्पताल से ले गए और एक प्लास्टिक कट्टे में डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सब कैद हो गया, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी मदद मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS