फर्जी परीक्षार्थी बैठा फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह पकड़ा : Hssc डी ग्रुप के 5 लाख, एएलएम के 7 और सिपाही के लिए 10 से 15 लाख का रेट!

हिसार। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन ( Hssc ) की सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सांठगांठ कर फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर नकल की साजिश करने के मामले में सीआईए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को एचएसएससी द्वारा रविवार को हुई एएलएम की परीक्षा से ठीक पहले काबू किया है। आरोपितों के कब्जे से मोबाइल फोन, 3 लाख रुपये, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड सहित कुछ दस्तावेज बरामद किए है। शुरूआती पूछताछ में इससे पहले भी सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली कई परीक्षाओं में फजीर्वाड़ा किए जाने की बात सामने आई है। पेपर पास करवाने की एवज मे डी ग्रुप के पांच लाख रुपये, एएलएम के सात लाख रुपये व सिपाही के दस से पंद्रह लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी लेते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी है।
मिलते- जुलते चेहरे या फॉर्म फोटो एडिड कर बैठाते थे फर्जी परीक्षार्थी
निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि सीआईए टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि बिठमड़ा निवासी रामफल, जगदीश, राजेश और नहला निवासी कुलदीप व उनके अन्य साथी मिलकर गिरोह बना कर एचएसएससी बोर्ङ द्वारा चयन की जाने वाली सरकारी नौकरियां में फ्रॉड करते हैं। रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप असल परीक्षार्थी के साथ सांठगांठ कर उससे मिलते जुलते चेहरे का युवक या उसके स्थान पर परीक्षा मे बैठने वाले फर्जी परीक्षार्थी की आपस में फार्म फोटो एडिट करके असल परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बैठा एचएसएससी द्वारा कराए जाने वाले ऑनलाइन/ऑफलाइन पेपर को पास कराते हैं। इसके बदले में आरोपित असल परीक्षार्थी से भारी भरकम रकम वसूलते हैं। पूर्व में जो परीक्षाएं हुई हैं, उनमें भी ये ऐसा फर्जीवाड़ा काफी बार कर चुके हैं।
मकान में बैठे कर रहे थे सैटिंग
रविवार को बिजली निगम में एएलएम पद के लिए आवेदकों के चयन को लेकर परीक्षा थी। एएलएम का पेपर पास करने के लिए भी तीनों आरोपितों ने बिठमड़ा निवासी रामफल के मकान पर सैटिंग कर रहे थे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम मकान में बनी बैठक की खिड़की के पास पहुंची। पुलिस के अनुसार आरोपित कह रहे थे कि एएलएम के पेपर का रेट 10 लाख रुपये है। पेपर पास करवाने की हमारी जिम्मेवारी है और आधे पैसे पहले लगेंगे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर बैठक में बैठे चारों व्यक्तियों को काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बिठमड़ा निवासी रामफल, जगदीश, राजेश और मदनपुरा निवासी रामनिवास बताया। तलाशी लेने पर आरोपितों से 3 मोबाइल, 3 लाख रुपये की नकदी, एक अतिरिक्त सिम कार्ड बरामद हुआ। उनके पास से एक लैपलॉप, एचएसएससी द्वारा जारी एडमिट कार्ड की फोटोस्टेट, अलग-अलग दो व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद हुए।
भतीजे के लड़के के लिए देने आया था 3 लाख
बरामद राशि के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित रामनिवास ने बताया कि वह अपने भतीजे राजकुमार के बेटे मदनपुरा निवासी रमेश कुमार एएलएम की परीक्षा के लिए तीन लाख रुपये देने के लिए बिठमड़ा निवासी रामफल के पास आया था। आरोपित रामफल, जगदीश तथा राजेश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे करीब दो-तीन वर्ष से एचएसएससी द्वारा डी ग्रुप, एएलएम व सिपाही के आवेदकों के लिए होने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से सैटिंग करके फर्जी परीक्षार्थी बैठा कर पेपर पास करवाते हैं। पेपर पास करवाने की एवज मे डी ग्रुप के पांच लाख रुपये, एएलएम के सात लाख रुपये व सिपाही के दस से पंद्रह लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी लेते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS