Groundwater Conservation : भूजल को बचाने के लिए अब 3 ब्लाकों के गांवों में होगी पानी पंचायत

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरमैन केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लाडवा, शाहबाद व पिहोवा ब्लाक में भू-जल में सुधार लाने के लिए सरकार की अटल भू-जल योजना में शामिल किया गया है। इन तीन ब्लाक के करीब 189 गांवों पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। इन सभी गांवों में लोगों को पानी बचाने व पानी का सदुपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।अहम पहलू यह है कि अब तीनों ब्लाकों के गांवों में भूजल को बचाने के लिए पानी पंचायतों का भी आयोजन किया जाएगा।
चेयरमैन केशनी आनंद अरोड़ा बुधवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में भूजल के प्रति लोगों को जागरुक करने और भूजल की स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले चेयरमैन केशनी आनंद अरोड़ा ने सभागार में तीनों ब्लाकों के लोगों से सीधा संवाद किया और अपील की कि भविष्य के लिए जल को बचाना बहुत जरुरी है, अगर जल नहीं होगा तो जीवन भी नहीं होगा। इसके लिए लोगों का सहयोग चाहिए और लोगों को माईक्रो इरिगेशन, फसल विविधिकरण को अपनाना होगा। इसके साथ ही सभी किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के उदेश्य से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपना पंजीकरण करवाना चाहिए। जिला के तीन ब्लॉक को इस योजना में शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत पिहोवा ब्लाक के 51 गांवों, शाहबाद के 65 तथा लाडवा के 75 गांवों पर फोकस रखा जाएगा। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि पिहोवा ब्लाक के 20 गांवों के भूजल का सर्वे कर लिया गया है और इन गांवों में पानी का स्तर 100 मीटर से नीचे जा चुका है, अब सभी गांवों में भूजल स्तर का सर्वे किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद सीईओ सतबीर कुंडु, नगराधीश हरप्रीत कौर, अंडर ट्रेनिंग आईएएस जया शारदा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला, पीओ भूषण पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS