गांव रसूलपुर में 35 एकड़ में करवाया जाएगा मेडिकल कालेज का निर्माण, नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार

हरिभूमि न्यूज. टोहाना: टोहाना विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज सहित करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की मंजूरी दिलवाने पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से उनके निवास स्थान बिदाई खेड़ा में मुलाकात कर धन्यवाद व आभार जताया। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टोहाना के रसूलपुर में मेडिकल कॉलेज और जाखल क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज बनाने सहित करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की थी।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा टोहाना विधानसभा के गांव रसूलपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा करने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी पुरानी मांगे थी उनको सबका विकास-सबका साथ के साथ जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव रसूलपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन व जाखल में नर्सिंग कॉलेज व लड़कियों के कॉलेज के लिए साढ़े 12 एकड़ जमीन देने का काम किया, जिसको जल्द स्थानांतरण करके विभाग को आवंटित का दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि टोहाना में प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन भी अधिकृत की जा चुकी है और जल्द ही फंड ट्रांसफर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन सड़कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए जो भी घोषणाएं की गई थी, सभी का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरेवाला से टोहाना रोड तक की फाइल भी लगभग पूरी हो चुकी है और फरवरी अंत तक या मार्च महीने में काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई थी सभी निमार्ण कार्य बहुत जल्द पूरे करवाए जाएंगे, आने वाले बहुत कम समय में सभी काम धरातल पर नजर आएगें।
कैबिनेट मंत्री से मिलने वालों में प्रवीण चौधरी, अजय गोयल, बंसी मेहला, राजेंद्र ठकराल, राजेंद्र संधु, सुभाष गोयल, बाबू राम मित्तल, बलबीर शर्मा, बिजेंद्र बंसल, सतभूषण, धर्मवीर, रमेश गोपाल, सुरेश शेखर, सुभाष माचरा, सुरेंद्र, डॉ. कन्हैया, कृष्ण, ज्ञानी राम, अशोक मेहता, अनिल, सुनील, नरेश जैन, राज वर्मा, टेक चंद, अजय, शमशेर, राधेश्याम, प्रवीण गोयल, दीपक जैन, अतुल, बनवारी, सतपाल, जोनी मैहता, संजय सपरा, अशोक गर्ग, सतीश पूरी, पवन खाबड़ा, नंदूलाल, राजेश, राम कुमार सैनी, सतनाम ठेकेदार, डॉ. सचदेवा, सुशील, जोगी राम जैन, शशि भूषण, जीवन बंसल, बजरंग गोयल, कुलदीप सैनी, मनोहर सैनी, चुड़ीया राम गोयल, डीके सिंगला, डीपी गुप्ता, बलदेव ठेकेदार, दया प्रकाश, भूषण बंसल, दीपू गोयल, पवन भूकर, गगन, कमल जैन, महेंद्र सैनी, काका सैनी, खेतराज सैनी, प्रेम, नरसी, राजेश गोयल, राधेश्याम गर्ग, उमेश, डीपी गर्ग आदि शामिल रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS