Tohana : गांव में 5जी टावर के विरोध में उतरे ग्रामीण, रूकवाया काम

Tohana : गांव में 5जी टावर के विरोध में उतरे ग्रामीण, रूकवाया काम
X
निजी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे 5जी टावर के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया और कंपनी अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।

Tohana : गांव पूर्ण माजरा के ग्रामीण शनिवार को एक निजी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे 5जी टावर के विरोध में उतरे। लोगों ने गांव के रिहायशी इलाके में टॉवर (Tower) लगाने का जमकर विरोध किया और टावर की जगह पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। खफा ग्रामीणों ने यहां टावर लगाने के काम को भी रूकवा दिया। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को इस बारे मोबाइल कम्पनी (Mobile Company) के अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन देकर शांत करवाया।

ग्रामीणों ने कहा कि 5जी टावर से निकलने वाली रेडियेशन मानव और पशु दोनों के जीवन के लिए खतरा है। वे किसी भी कीमत पर गांव में यह टावर नहीं लगने देंगे। धरना दे रही गांव की सरपंच कांता देवी ने बताया कि गांव में पहले भी एक टावर लगा हुआ है। उनका तर्क है कि कोरोना लहर के दौरान गांव में हुई 5-6 लोगों की मौतें टावर के रेडिएशन के कारण ही हुई और पशुओं ने भी कम दूध देना शुरू कर दिया, जिससे लोगों में रोष है। अब एक और दूसरी मोबाइल कंपनी यहां टावर लगाने जा रही है, जो लोगों को पसंद नहीं। टावर लगने वाली जगह के पास ही रिहायशी क्षेत्र है। रेडिएशन से गांव में फिर कोई दिक्कत परेशानी होगी, इसलिए वे टावर नहीं लगने देंगे। वे चार दिन पहले पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे चुके है, लेकिन काम नहीं रोका गया तो आज ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर धरना दिया है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : विदेश भेजने के नाम पर कैथल के युवक से हड़पे 4 लाख


Tags

Next Story