शिवरात्री : Gurugram व फरीदाबाद में नहीं खुलेंगे मंदिर के कपाट, शेष जिलों में टोकन सिस्टम से मिलेंगी एंट्री

शिवरात्री : Gurugram व फरीदाबाद में नहीं खुलेंगे मंदिर के कपाट, शेष जिलों में टोकन सिस्टम से मिलेंगी एंट्री
X
सीएम (CM) मनोहर लाल ने कहा कि दो से पांच व्यक्तियों के समूह को आधा-आधा घण्टे के अंतराल पर टोकन (Token) सिस्टम से मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाए।

चंडीगढ़। शिवरात्री पर गुरुग्राम (Gurugram) व फरीदाबाद में मंदिर के कपाट नहीं खुलेंगे। साथ ही शेष जिलों में टोकन सिस्टम से श्रद्धालुओं को मंदिरों में एंट्री मिलेगी। टोकन सिस्टम कंटेनमेंट जाने में लागू नहीं होगा। अर्थात कंटेनमेंट जोन में पुराना नियम के अनुसार मंदिर के कपाट (Valve) बंद रहेंगे। सरकार ने शेष जिलों के लिए मंदिर खुलने का समय निर्धारित कर दिया है, जोकि रविवार को शिवरात्रि व्रत के लिए सुबह 5 से रात 10 बजे तक मंदिर खोलने का समय होगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अनलॉक-2 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने तथा मास्क वितरित करने का एक विशेष अभियान चलाए। इसके अलावा, यातायात चौराहों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वाहनों तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार वाहनों से भी प्रचार-प्रसार करवाएं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि मास्क (Masks) न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरते तथा मौके पर ही चालान काट कर उन्हें कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें।

श्रावण माह की शिवरात्रि को देखते हुए बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन को छोडक़र अन्य क्षेत्रों में मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंदिरों में पूजा के लिए पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान की जाए। दो से पांच व्यक्तियों के समूह को आधा-आधा घण्टे के अंतराल पर टोकन सिस्टम से मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाए। लॉकडाउन के बाद वर्तमान में, पूरे देश में कर्फ्यू की अवधि रात्रि 10 बजे से प्रात: पांच बजे तक है।

श्रावण शिवरात्रि की पूजा का समय 19 जुलाई सायं 7.19 बजे से शुरू होकर 20 जुलाई प्रात: 5.30 बजे तक है। इसी के अनुसार लोगों को मंदिरों में जाने की अनुमति दी जाए।


Tags

Next Story