Tokyo Olympics : हार के बाद भी 'हॉकी टीम की दीवार' सविता के पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात

Tokyo Olympics : हार के बाद भी हॉकी टीम की दीवार सविता के पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात
X
सविता पूनियां को भारत टीम की दीवार के सवाल पर उनके पिता ने कहा कि हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गर्व होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि सविता अपना करतब दिखाती रहेगी।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

भारतीय महिला हॉकी टीम ( Indian women's hockey team) की गोलकीपर और टीम की दीवार के नाम से प्रसिद्ध सविता पूनियां ( Savita poonia) के पिता महेंद्र सिंह पूनियां ने कहा कि सेमीफाइनल में भारत को अर्जेटीना से मिली हार से मायूस नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेशक हमारी टीम गोल्ड के लिए खेल रही थी, लेकिन पदक की उम्मीद अब भी बरकरार है और एक मेडल तो महिला हॉकी टीम देश की झोली जरूर डालेंगी। अपने पैतृक गांव जोधकां स्थित फार्म हाउस में परिजनों के साथ भारत व अर्जेटीना के बीच हुआ सेमीफाइनल मैच भारत के हारने पर उन्होंने कहा कि हार-जीत चलती रहती है।

ज्यादा मायूस होने की जरूरत नहीं है। स्वर्ण की उम्मीद लगाए बैठे महेंद्र पूनियां ने हार के बाद भावुक होते हुए कहा कि वे अकेले ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय खेल प्रेमी मायूस जरूर हुए हैं, लेकिन यह तो खेल का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने ओलंपिक में हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शुरूआती दौर में टीम थोड़ी पिछड़ी जरूर, लेकिन उसके बाद हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची। जो टीम के बेहतरीन खेल को दर्शाता है। सविता पूनियां को भारत टीम की दीवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गर्व होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि सविता अपना करतब दिखाती रहेगी। अर्जेटीना व भारत के बीच हुए मुकाबले पर सविता के पिता ने कहा कि टीम ने सेमीफाइनल बहुत अच्छा खेला, लेकिन वह जीत नहीं पाई।

Tags

Next Story