Tokyo Olympics : बजरंग पुनिया को ढाई करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार

टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics ) में हरियाणा के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ( Bajrang Punia ) ने ब्रॉन्ज मेडल ( Bronze Medal ) जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है। फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग ने कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 हराया। इसके साथ ही बजरंग के गांव झाझर स्थित घर में जश्न शुरू हो गया है।
#Tokyo2020 में कांस्य पदक जीतने पर म्हारे पहलवान @BajrangPunia को बहुत बहुत बधाई।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2021
आपने कुश्ती के अखाड़े में अपने शानदार दाँव लगाकर मेडल तो जीता ही साथ ही देश का दिल भी जीत लिया। #Cheer4India pic.twitter.com/b0YWSDMcIV
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ की प्रोत्साहन राशि के साथ ही सरकारी नौकरी और हुडा का प्लॉट 50 परसेंट की कंसेशन पर देने की घोषणा की है। बजरंग पूनिया के गांव में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से 13 अगस्त को पंचकुला में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी जाएगी।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने @BajrangPunia को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2021
साथ ही बजरंग पूनिया के गाँव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। https://t.co/fIjFjpu7Nu
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS