Tokyo Olympics : आज दमखम दिखाएंगे महेंद्रगढ़ के एथलीट संदीप पूनिया, 20 किलोमीटर पैदल चाल में 59 खिलाड़ियों से मुकाबला

Tokyo Olympics : आज दमखम दिखाएंगे महेंद्रगढ़ के एथलीट संदीप पूनिया, 20 किलोमीटर पैदल चाल में 59 खिलाड़ियों से मुकाबला
X
टाेक्यो ओलंपिक : मोबाइल फोन पर हरिभूमि से हुई बातचीत में संदीप पूनिया ने बताया कि इस बार वे मेडल लेने के लिए ही उतरेंगे। उनका खेल पांच अगस्त गुरुवार को एक बजे शुरू होगा।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

जिला के गांव सुरहेती जाखल निवासी एथलीट संदीप पूनिया ( Athlete Sandeep Poonia) टाेक्यो ओलिंपक ( Tokyo Olympics ) अपना दम दिखाने के लिए आज मैदान में उतरेंगे। संदीप पूनिया के साथ वर्ल्ड के 60 खिलाड़ी पैदल चाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें से 20 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनका पैदल चाल में रिकार्ड अंतराल कुछ ही सेकेंड का है। ऐसे में अगर सब ठीक हुआ तो संदीप पूनिया इस बार देश के लिए मेडल ला सकते हैं या यू कहें कि संदीप पूनिया इस बार कड़े मुकाबले में हैं तो भी कम नहीं होगा। वहीं संदीप पूनिया की जीत के लिए जिले के लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। संदीप की इस बार मुख्य टक्कर रियो ओलंपिक के ब्राउंज मेडल विजेता रहे डेनी ब्रिड स्मिथ के साथ है।

गांव सुरहेती जाखल के संदीप पूनिया जिला के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दूसरी बार ओलंपिक के लिए खेल रहे हैं। संदीप पूनिया एथलीट के पैदल चाल खेल में नेशनल रिकार्डधारी हैं। वे 20 किलोमीटर पैदल चाल में भाग ले रहे हैं। वे क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेंगे तथा उनके साथ पूरे विश्व के 60 खिलाड़ी इस खेल में उतरेंगे। संदीप पूनिया के साथ मोबाइल फोन पर हरिभूमि से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बार वे मेडल लेने के लिए ही उतरेंगे। उनका खेल पांच अगस्त गुरुवार को एक बजे शुरू होगा। उन्हाेंने बताया कि उनके मुकाबले में 59 अन्य देशों के खिलाड़ी भी हैं। इनमें से 20 खिलाड़ी ही उनसे कुछ सेकेंड आगे हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य मुकाबला गत ओलंपिक में ब्राउंज मेडल विजेता डेनी ब्रिड स्मिथ के साथ है। डेनी का 20 किलोमीटर पैदल चाल में रिकार्ड एक घंटा, 19 मिनट तथा 37 सेकेंड का है। वहीं उनका राष्ट्रीय रिकार्ड एक घंटा 20 मिनट व 16 सेकेंड रहा है। उन्होंने बताया कि खेल शुरू होने पर यह रिकार्ड घट या बढ़ सकता है, फिर भी वे कोशिश करेंगे कि वे देश के लिए मेडल लाएं तथा अपने जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करें।

कर रहे हैं निरंतर अभ्यास

संदीप पूनिया ने बताया कि वे टोक्यो में आने के बाद भी निरंतर अपना अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने अपने अभ्यास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अभ्यास के साथ-साथ व डाइट का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें डाइट भी अहम है। उन्होंने बताया कि वे इस बार अपना पूरा दम खेल में लगा देंगे।

बचपन में लगाते थे दौड़

बचपन में पिता के साथ संदीप दौड़ लगाता रहता था। संदीप ने 50 किलोमीटर वाकिंग में नए रिकार्ड बनाए। संदीप ने 2012 में ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया था, मगर वे 2012 मंे किन्हीं कारणों के चलते ओलंपिक नहीं जा पाए। संदीप ने इसके बाद 2016 में रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। संदीप 2014 व 2018 मंे एशियन खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Tags

Next Story