Tokyo Olympics : संघर्षशील पिता के सुनहरे सपने को साकार करने से चूके पहलवान दीपक पूनिया, अब ब्रांज पर निगाहें

Tokyo Olympics : संघर्षशील पिता के सुनहरे सपने को साकार करने से चूके पहलवान दीपक पूनिया, अब ब्रांज पर निगाहें
X
एक समय दीपक के पिता सुभाष भी पहलवान बनना चाहते थे। लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति ने उन्हें दंगल में उतरने से रोक दिया। फिर 1999 में दीपक के जन्म के साथ ही उनके अरसान भी जाग गए।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic ) में छारा गांव के दीपक पूनिया ( Deepak Poonia ) ने अपनी ख्याति के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमिफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन अमेरिका के पहलवान के हाथों हार के साथ ही अपने भारवर्ग में विश्व की दूसरी पायदान पर चमक रहे दीपक की स्वर्णिम सफलता का सपना टूट गया। हालांकि दीपक ने सिद्ध कर दिखाया कि सफलता की राह में आर्थिक तंगी और गरीबी कभी आड़े नहीं आती। इसके लिए लगन और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। मेहनत और लगन से हम सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं।

मिट्टी से लेकर मैट तक सफलता का इतिहास रचने वाले दीपक ने बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत कर साबित किया कि जीवन में आप कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, तो उसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। उसके लिए आपको पूरी निष्ठा के साथ अथक प्रयास करना होगा और वह भी लगातार और लंबे समय तक। दीपक ने खुद को कमजोर नहीं समझा। नकारात्मक सोच से बचा और अपनी कमजोरियों की पहचान कर दूर किया। हालांकि एक समय दीपक के पिता सुभाष भी पहलवान बनना चाहते थे। लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति ने उन्हें दंगल में उतरने से रोक दिया। फिर 1999 में दीपक के जन्म के साथ ही उनके अरसान भी जाग गए।

दूध बेचकर गुजर-बसर करने वाले सुभाष ने उसे गांव के ही लाला दीवानचंद अखाड़े में छोड़ दिया। गुरु आर्य वीरेंद्र से कुश्ती का ककहरा सीखने वाले दीपक ने एक के बाद एक दंगल जीते और घर की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती दी। फिर 2016 में दीपक ने दिल्ली स्थित छत्रसाल अखाड़े में अभ्यास शुरू किया। दीपक के पिता सुभाष लंबे समय तक खुद ही दीपक की डाइट तैयार करके साइकिल पर छत्रसाल अखाड़े में पहुंचाते रहे। पिता-पुत्र की असाधारण मेहनत के बूते आज दीपक कुश्ती के फलक पर चमक रहा है। दीपक 86 किलोग्राम भारवर्ग में टॉप पर पहुंचा और वर्तमान में दूसरे नंबर पर है। दुआ कर रहे देशवासियों और संघर्षशील पिता के सुनहरे सपने को साकार करने से चूक गए दीपक की निगाहें अब कांस्य पदक पर टिक गई हैं।

दीपक की उपलब्धियां

# वर्ष-2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

# वर्ष-2016 में वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल।

# वर्ष-2017 में वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

# वर्ष-2018 में वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल।

# वर्ष-2018 में जार्जिया में हुए कुश्ती कप में कांस्य पदक।

# वर्ष-2018 में भिवानी में हुआ एक करोड़ का दंगल जीता।

# वर्ष-2018 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

# वर्ष-2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीता।

# वर्ष-2019 में सीनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक।

# वर्ष-2019 में 86 किलोग्राम भारवर्ग में दुनिया का नंबर-1 पहलवान।



Tags

Next Story