टोक्यो पैरालंपिक: भाविना पटेल को भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन देगा 31 लाख रुपये

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस के महिला एकल क्लास 4 वर्ग में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल को भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से 31 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं सीएम मनोहर (Cm Manohar Lal) ने टवीट कर कहा,पैरालंपिक में टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और देश का सिर गौरव से ऊंचा करने वाली बेटी भाविना पटेल को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
दुष्यंत चौटाला, जो भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने आज यहां प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान बताया कि टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भाविना भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने फैडरेशन के पदाधिकारियों से चर्चा की जिसमें निर्णय लिया गया है कि भाविना पटेल के नई दिल्ली पहुंचने पर एक कार्यक्रम आयोजित करके उसको 31 लाख रूपए का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
भाविना पटेल ने पैरालिंपिक में पदक जीतकर साबित कर दिया है कि हौसलों की उड़ान के आगे बड़ी मुश्किल भी छोटी हो जाती है। TTFI का अध्यक्ष होने के नाते भाविना पटेल की उपलब्धि पर 31 लाख रुपये की घोषणा करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। #TableTennis @ParalympicIndia @ttfitweet
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 29, 2021
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाविना पटेल ने व्हीलचेयर पर बैठकर टेबल टेनिस के खेल में जो दमखम दिखाया है, उसने साबित कर दिया है कि अगर दृढसंकल्प हो तो कोई भी नि:शक्तता व्यक्ति को लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपा मलिक के नेतृत्व में टोक्यो पहुंची पैरालंपिक टीम देश के लिए पदकों की झड़ी लगा देगी।
ऐतिहासिक!!#Paralympics में टेबल टेनिस में #Silver मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और देश का सिर गौरव से ऊंचा करने वाली बेटी @BhavinaPatel6 को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 29, 2021
भविष्य में आप अपनी खेल प्रतिभा से और भी ऊंचाइयों को छुएं, मैं यही कामना करता हूं। pic.twitter.com/YUL6IaJabc
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS