वाहन चालकों की जेब होगी ढीली : हरियाणा में यहां पर शुरू हुआ एक और टोल, देना होगा इतना टैक्स

वाहन चालकों की जेब होगी ढीली : हरियाणा में यहां पर शुरू हुआ एक और टोल, देना होगा इतना टैक्स
X
नियमों के तहत टोल के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र गैर व्यववासिक वाहन फ्री में टोल क्रास कर सकेंगे, जबकि दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालक 285 रुपये के मासिक पास से आवाजाही कर पाएंगे।

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा ( सोनीपत )

राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी ( National Highway 334B ) पर बना टोल प्लाजा ( toll plaza ) शुक्रवार से शुरू हो गया है। जिससे इस मार्ग पर सफर करने वालों को टोल देकर यहां से गुजरना पड़ रहा है। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( National Highways Authority of India ) के नियमों के तहत झरोठी टोल प्लाजा ( Jharothi Toll Plaza ) के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहन चालकों को टोल फीस से छूट दी गई है। जबकि दस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गैर व्यवसायिक वाहन चालक 285 रुपये का मासिक पास बनवा सकते हैं। अन्य वाहन चालकों को टोल राशि देनी होगी।

मेरठ से वाया खरखौदा होते हुए लोहारु तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी का निर्माण कार्य सोनीपत क्षेत्र में पूरा होने के साथ ही इस पर झरोठी मोड़ के पास बनाए गए टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत अब वाहन चालकों को यहां पर टोल देना पड़ रहा है। नियमों के तहत टोल के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र गैर व्यववासिक वाहन फ्री में टोल क्रास कर सकेंगे, जबकि दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालक 285 रुपये के मासिक पास से आवाजाही कर पाएंगे।

अन्य वाहनों में कार, जीव व लाइट व्हीकल के लिए 65 रुपये, लाइट व्यवसायिक व्हीकल के लिए 110 रुपये, बस व ट्रक 225 रुपये, व्यवासिक वाहन 245, भारी वाहन 335 रुपये व ओवरसाइज वाहन के लिए 430 रुपये टोल फीस रख गई है। पांच किलोमीटर के दायरे को ही फ्री करने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की है और इस दायरे को बढ़ाने की मांग की गई है। टोल मैनेजर विकास कुमार का कहना है कि टोल निर्धारित समय शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया है। जिसकी वसूली सहज और सामान्य रूप से की जा रही है।

ग्रामीणों ने रखी पास की मांग

शुक्रवार को झरोठी टोल प्लाजा को शुरू किया गया है। टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में आसपास के गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के मैनेजमेंट से बातचीत की और उनके सामने अपनी मांगों को रखा। जिसमें बताया गया है कि एनएचएआई द्वारा 10 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले गांव को ही पास की सुविधा दी जाएगी। पास बनवाने के लिए वाहन की आरसी व आधार कार्ड देकर पास बनाया जाएगा। जो प्रतिमाह 285 रुपए शुल्क के हिसाब से बनेगा।

उन्होंने मैनेजमेंट के अधिकारियों को कहा कि प्रदेश के अन्य टोल प्लाजा पर 150 रुपए प्रति माह से पास बनाया जा रहा है। इसलिए यहां भी 150 रुपए प्रतिमाह से पास बनाया जाना चाहिए। उन्होंने मैनेजमेंट के सामने मांग रखते हुए कहा कि किसी भी किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व नेता का कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। इन मांगों को देखते हुए मैनेजमेंट के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह सुविधा 20 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों को दी जाएगी और किसी भी किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व नेता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा। फिलहाल पास का प्रतिमाह शुल्क 285 रुपए का है। इस बारे में वह अपने उच्च अधिकारियों से बात कर लेते हैं। यदि उनका आदेश हुआ तो प्रतिमाह 150 रुपए के हिसाब से पास बनाया जाएगा।

Tags

Next Story