टमाटर ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका, 80 रुपये किलो पहुंचे दाम

टमाटर ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका, 80 रुपये किलो पहुंचे दाम
X
आम लोगों के लिए टमाटर पहुंच के बाहर हो गया है। थोक सब्जी मंडी में टमाटर की किल्लत बढ़ गई है। आवक नहीं के बराबर है। मंडी में टमाटर नहीं मिलने से बाजार में टमाटर प्रति किलो 70 से 80 रुपये हो गया है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

बढ़ती गर्मी के साथ ही महंगाई में लगातार हो रहे इजाफा ने आमजन की परेशानियां बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के बाद अब टमाटर के भाव भी निरंतर ऊंचाई की ओर जा रहे है। सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। इसके चलते आम लोगों के लिए टमाटर पहुंच के बाहर हो गया है। थोक सब्जी मंडी में टमाटर की किल्लत बढ़ गई है। आवक नहीं के बराबर है। मंडी में टमाटर नहीं मिलने से बाजार में टमाटर प्रति किलो 70 से 80 रुपये हो गया है। दाम आसमान छूने से गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।

थोक सब्जी मंडी में टमाटर की खरीद करने आए व्यापारियों ने बढ़े हुए टमाटर की बढ़ते दाम को सुनकर टमाटर न लेकर अन्य सस्ती सब्जियां खरीदकर चले गए। कुछ बड़े व्यावसायियों ने ही टमाटर की खरीद की, लेकिन कम मात्रा में टमाटर आने से सभी को नहीं मिल पाया। टमाटर के दाम अचानक बढ़ने से महंगाई ने फिर गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया। सब्जी मंडी व्यवसायी टोनी, अमर ने बताया कि टमाटर की आवक नहीं के बतौर है। वहीं बढ़ते तापमान के चलते उत्पादित टमाटर व फसल खराब होने लगा है। ऐसे अन्य कई कारणों के चलते बाहरी आवक कम होने के कारण टमाटर के दाम बढ़ने लगा है। वही आलू के दाम भी 20 से बढ़कर 25 रुपये किलो हो गए है। प्याज भी 25 रुपये किलो तक बिक रहा है।


Tags

Next Story