मनाली से लौट रहे युवकों की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, तीन लोगों की मौत, चार गंभीर

हरिभूमि न्यूज : जींद
नरवाना के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे रेलवे पुल पर रविवार अल सुबह तेज रफ्तार गाड़ी आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिसमें गाड़ी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। गाड़ी सवार दोनों मृतक तथा चारों घायल युवक मनाली घूमकर वापस घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर किया गया है। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मिर्चपुर निवासी सोनू 20 अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ पांच नवंबर को घूमने के लिए मनाली गया था। रविवार अल सुबह सभी साथी गाड़ी में सवार होकर हिसार लौट रहे थे। नरवाना रेलवे पुल पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार सोनू व गांव भैणी नारनौद दीपक की मौत हो गई। जबकि गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत, फतेहाबाद जिले के गांव जांडली निवासी साहिल, गांव राजथल निवासी सोनू को गंभीर चोट आई।
गाड़ी सवार सोनू व उसके पांच अन्य दोस्त हिसार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की कोचिंग ले रहे थे। वहीं ट्रैक्टर सवार गांव चिलगावा यमुनानगर निवसी सैजल उर्फ सोनू की मौत हो गई। राहगिरों ने गाड़ी में फंसे मृतकों, घायलों तथा ट्रैक्टर सवार मृतक को सामान्य अस्पताल नरवाना पहुंचाया। घायल राजथल निवासी सोनू ने बताया कि लगातार गाड़ी चलने के कारण वे पीछे सोए हुए थे। हिसार लौटने से पहले वह अपने साथी गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत को घर छोड़ने जा रहे थे कि अचानक धड़ाम की तेज आवाज तथा जोरदार झटके के साथ उसकी आंख खुली और खुद को गाड़ी में फंसा हुआ पाया। चिकित्सकों ने गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत तथा जांडली निवासी साहिल की गंभीर हालात देख मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी कुर्बान ने बताया कि वह ट्रैक्टर से पराली काटने का काम करता है। रविवार सुबह वह अपने भांजे गांव चिलगावा निवासी सोनू को साथ लेकर फतेहाबाद की तरफ जा रहा था। जब रेलवे पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर की साइड की सीट पर बैठा उसका भांजा सोनू नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS