रेवाड़ी : ट्रैक्टर ने बाइकों को टक्कर मारी, दो चचेरे भाइयों की मौत

रेवाड़ी : ट्रैक्टर ने बाइकों को टक्कर मारी, दो चचेरे भाइयों की मौत
X
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

बालधन कलां के निकट एक ट्रैक्टर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

खुशपुरा निवासी 18 वर्षीय अमन और उसका चचेरा भाई 19 वर्षीय करण व एक अन्य युवक रोहित दो बाइकों पर बेरली की ओर जा रहे थे। बालधन कलां के निकट एक असंतुलित टैÑक्टर ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां अमन और करण ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद जाटूसाना थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

Tags

Next Story